जयपुर. पुलिस वाहनों की तर्ज पर परिवहन विभाग के उड़न दस्तों को भी जल्दी ही नीली और पीली बत्ती मिलेगी. इसको लेकर परिवहन निरीक्षक संघ की ओर से परिवहन मंत्री को ज्ञापन भी दिया गया है. जिस पर परिवहन मंत्री की तरफ से आश्वासन दिया गया कि जल्दी पुलिस वाहन की तर्ज पर परिवहन के उड़न दस्तों के वाहनों को भी बत्ती दी जाएगी.
पुलिस वाहनों की तरह परिवहन विभाग के उड़नदस्तों को भी नीली और पीली बत्ती शीघ्र मिलने की उम्मीद है. दो दिन पहले परिवहन निरीक्षक संघ ने परिवहन मंत्री को ज्ञापन देकर उड़नदस्तों के लिए बत्ती दिलवाने की मांग की थी. इस पर अब मामले की फाइल मुख्य सचिव कार्यालय पहुंच गई है.
पढ़ेंः जयपुर में बीजेपी महिला मोर्चा ने किया श्रमदान
परिवहन निरीक्षक संघ महासचिव अनिल बसवाल ने बताया कि दो दिन पहले कोटपूतली जिला परिवहन कार्यालय का अवलोकन करने पहुंचे परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को संघ की ओर से इस बारे में ज्ञापन दिया गया. हालांकि परिवहन मंत्री खाचरियावास पूर्व में विभाग के उड़न दस्तों के लिए लाल और नीली बत्ती दिए जाने की मांग पर मौखिक सहमति जता चुके हैं.
पढ़ेंः जयपुर पुलिस जल्द लगाएगी आईटीएमएस कैमरे, 760 प्वॉइंट पर लगाए जाएंगे 1850 कैमरे
विभाग के उड़नदस्तों पर तैनात करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा गार्डों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनजर विभाग के उड़नदस्तों के लिए वाहनों पर लाल और नीली बत्ती लगाने की स्वीकृति दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है.