विराटनगर (जयपुर). जिले के पावटा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोरोना वायरस रैपिड टेस्ट किये गए. जिसमें विराटनगर से आई टीम ने बाहरी राज्यों से आये हुए प्रवासी मजदूरों सहित 31 लोगों के रैपिड टेस्ट लिए थे. जिनमें से 5 की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई.
बता दें, कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पांचों मरीजों को प्रशासन ने एनआइएमएस मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. इसके साथ ही एहतियात के तौर पर पावटा के वार्ड नंबर 3 में प्रवासी मजदूरों के आवास को कंटेंटमेंट जोन घोषित करके उसे सील कर दिया. इसके साथ ही क्षेत्र के दोनों और बैरिकेडिंग कर दी गई. कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए हुए 39 व्यक्तियों का सैंपल लेकर उन्हें एकांतवास कर दिया गया.
पढ़ेंः प्रदेश में घरेलू फ्लाइट सेवा आज से शुरू...यहां जानें क्या है गाइडलाइन
वहीं, कंटेंटमेंट क्षेत्र का दौरा करने आए कोटपुतली उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी ने बताया, कि 5 मरीजों को रिपोर्ट आने के बाद सबको एनआइएमएस भेज दिया गया है. इसके साथ ही इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है. इलाके में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है और क्षेत्र के लोगों को अपने घरों में रहकर सुरक्षित रखने की बात कही गई है.
पिछले दिनों कोटपुतली क्षेत्र में 4 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव के तुरंत बाद ही पावटा क्षेत्र में 5 व्यक्तियों का कोरोना पॉजिटिव आना एक चिंता का विषय बना हुआ है. पॉजिटिव व्यक्तियों में सभी प्रवासी व्यक्ति हैं जो अहमदाबाद और मुंबई सहित अन्य राज्यों से यहां आए थे.