जयपुर. जिले के किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. सरपंच के पद के लिए 163 और 324 पंच के पद के लिए उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यह मतदान प्रक्रिया शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगी. सरपंच पदों के लिए सोमवार को ही मतगणना होगी. जबकि उप सरपंच के लिए चुनाव मंगलवार यानी 29 सितंबर काे हाेगा.
24 पंचायताें में सरपंच के लिए कुल 93251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. सुबह 7.30 शुरू हुआ मतदान शाम 5.30 बजे तक चलेगा. दाेपहर 12 बजे तक करीब 30 प्रतिशत मतदान हाे चुका था. सुबह से ही ग्रामीणाें में मतदान काे लेकर उत्साह देखा गया. महिला और पुरुष उत्साह के साथ वाेट डालते नजर आए. कई जगह राजस्थानी परिधान की भी झलक देखने काे मिली.
पढ़ेंः जालोर: सरनाऊ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह
वहीं कोविड-19 संक्रमण के कारण निर्वाचन आयोग ने मतदान का एक घंटे समय बढ़ाया गया है. मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी. रात तक सभी सरपंच और वार्ड पंच के नतीजे घोषित हो जाएंगे. वहीं जिन पंचायताे में काेराेना संक्रमण फेल रखा, वहां पर प्रशासन द्वारा सैनिटाइजर की व्यवस्था करवाई गई है.