जयपुर.शहर के विकास कार्यों और निगम से जुड़े हुए कुछ बदलाव को लेकर बुधवार को मेयर विष्णु लाटा ने राउंड द टेबल मीटिंग रखी थी. लेकिन अलग-अलग विभागों में अधिकारियों के पास इस संबंध में चर्चा के बिंदु नहीं होने के कारण मीटिंग को स्थगित कर दिया गया. अब यह मीटिंग गुरूवार को निगम मुख्यालय पर आयोजित होगी. मीटिंग में शहर के विकास कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. साथ ही शहर में कहां-कहां विकास कार्य बाधित है या रुका हुआ है. इस संबंध में विचार-विमर्श कर उचित दिशा निर्देश मेयर की ओर से दिए जाएंगे.
इस सत्र का यह पहला मौका होगा जब मेयर के साथ राउंड द टेबल पर अब तक विपक्ष में रहे कांग्रेसी पार्षद भी शामिल होंगे. वहीं महापौर विष्णु लाटा ने बताया कि उन्होंने सभी अधिकारियों को मीटिंग के कुछ बिंदु भेजे हैं. राउंड द टेबल मीटिंग में एकजल प्याऊ के टेंडर, बीते दिनों गौशाला में हुई गायों की मौत, लंबित पड़े सीवरेज, सफाई, पट्टे और अन्य मामलों की जानकारी ली जानी थी.0
बीते 2 दिन लगातार अवकाश होने के चलते इस संबंध में तैयारी नहीं की जा सकी थी. बिंदु पूरे नहीं होने के कारण मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल शहर का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है और इस मीटिंग में भी उस पर पूरा जोर दिया जाएगा.