ETV Bharat / state

जयपुर में ज्वेलरी शोरूम में फायरिंग : आरोपी एक साल हलवाई की दूकान में काम किया, धरपकड़ का सीसीटीवी फुटेज - Rajasthan crime news update

जयपुर के जौहरी बाजार में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में घुसे बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन धरा गया. इस दौरान उसने फायर भी किया. उत्तर प्रदेश का निवासी यह बदमाश एक साल से जयपुर में रह रहा था.

जयपुर में ज्वैलरी शोरूम में फायरिंग
जयपुर में ज्वेलरी शोरूम में फायरिंग
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 11:16 AM IST

जयपुर में ज्वेलरी शोरूम में फायरिंग

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार में एक ज्वेलरी शोरूम पर गुरुवार रात को लूट के इरादे से फायरिंग करने की घटना सामने आई है. फायरिंग करने वाला युवक की पहचान योगेश बघेल के रूप में हुई है. जो कि मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसने गोनेर रोड पर एक हलवाई की दुकान पर एक साल तक काम किया. पिछले दिनों वह उत्तर प्रदेश गया था. जहां से वह हथियार लेकर आया था. वह बीती रात जौहरी बाजार स्थित खंडाका ओम जैन ज्वैलर्स में घुस गया.

वहां उसने लूट के इरादे से फायर किया. लेकिन शोरूम मालिक के बेटे, कर्मचारियों और उधर से गुजर रहे एक कांस्टेबल ने उसे दबोच लिया. माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. माणक चौक थानाधिकारी राण सिंह सोढ़ा के अनुसार, खंडाका ओम ज्वैलर्स पर लूट के इरादे से फायरिंग करने वाले उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी योगेश बघेल को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह करीब साल भर से जयपुर में रह रहा है. वह गोनेर रोड पर एक मिठाई की दुकान पर काम किया करता था.

साथियों की जानकारी और आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस : माणक चौक थानाधिकारी राण सिंह सोढ़ा के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि जब योगेश लूट के इरादे से ज्वेलरी शोरूम में घुसा. वहीं उसका एक साथी बाहर खड़ा निगरानी कर रहा था. लेकिन दांव उल्टा पड़ता देख वह मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है. बदमाशों के अन्य साथियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

पढ़ें Theft at Jewelry shop : गहने खरीदने के बहाने आई तीन महिलाएं, बातों में उलझाकर उड़ा ले गई 12 लाख के जेवर

बेटे ने हिम्मत दिखाई, कांस्टेबल भी पहुंचा मौके पर : खंडाका ओम ज्वैलर्स के मालिक महेश जैन ने बताया कि गुरुवार रात को एक बदमाश हथियार लेकर घूस गया. उनके बेटे सक्षम ने सूझ बुझ और हिम्मत दिखाते हुए उसे गिरा दिया. इस दौरान बदमाश ने फायर भी किया. तब तक अन्य कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर उसे दबोच लिया. उधर से गुजर रहे कांस्टेबल विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे. उसके बाद उन लोगों ने माणक चौक थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

जयपुर में ज्वेलरी शोरूम में फायरिंग

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार में एक ज्वेलरी शोरूम पर गुरुवार रात को लूट के इरादे से फायरिंग करने की घटना सामने आई है. फायरिंग करने वाला युवक की पहचान योगेश बघेल के रूप में हुई है. जो कि मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसने गोनेर रोड पर एक हलवाई की दुकान पर एक साल तक काम किया. पिछले दिनों वह उत्तर प्रदेश गया था. जहां से वह हथियार लेकर आया था. वह बीती रात जौहरी बाजार स्थित खंडाका ओम जैन ज्वैलर्स में घुस गया.

वहां उसने लूट के इरादे से फायर किया. लेकिन शोरूम मालिक के बेटे, कर्मचारियों और उधर से गुजर रहे एक कांस्टेबल ने उसे दबोच लिया. माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. माणक चौक थानाधिकारी राण सिंह सोढ़ा के अनुसार, खंडाका ओम ज्वैलर्स पर लूट के इरादे से फायरिंग करने वाले उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी योगेश बघेल को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह करीब साल भर से जयपुर में रह रहा है. वह गोनेर रोड पर एक मिठाई की दुकान पर काम किया करता था.

साथियों की जानकारी और आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस : माणक चौक थानाधिकारी राण सिंह सोढ़ा के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि जब योगेश लूट के इरादे से ज्वेलरी शोरूम में घुसा. वहीं उसका एक साथी बाहर खड़ा निगरानी कर रहा था. लेकिन दांव उल्टा पड़ता देख वह मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है. बदमाशों के अन्य साथियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

पढ़ें Theft at Jewelry shop : गहने खरीदने के बहाने आई तीन महिलाएं, बातों में उलझाकर उड़ा ले गई 12 लाख के जेवर

बेटे ने हिम्मत दिखाई, कांस्टेबल भी पहुंचा मौके पर : खंडाका ओम ज्वैलर्स के मालिक महेश जैन ने बताया कि गुरुवार रात को एक बदमाश हथियार लेकर घूस गया. उनके बेटे सक्षम ने सूझ बुझ और हिम्मत दिखाते हुए उसे गिरा दिया. इस दौरान बदमाश ने फायर भी किया. तब तक अन्य कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर उसे दबोच लिया. उधर से गुजर रहे कांस्टेबल विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे. उसके बाद उन लोगों ने माणक चौक थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

Last Updated : Jun 30, 2023, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.