चौमूं (जयपुर). कालाडेरा रीको इलाके में गुरुवार की अलसुबह एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर मौके पर 5 दमकल गाडियां पहुंची, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
चौमूं के कालाडेरा रीको इलाके में गुरुवार की अलसुबह एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें तेज उठने लगी तो आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. रींगस, चौमूं और कालाडेरा की तकरीबन 5 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. गाड़ियों ने दर्जनों फेरे कर आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें. राज्य सरकार तक पहुंचा RU कैंपस में शिक्षकों और रजिस्ट्रार का विवाद, बनी कमेटी
फायर अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया गया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं फैक्ट्री में लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया.