जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में स्थित कैथ लैब में सोमवार को आग लगने का मामला सामने आया. हालांकि अस्पताल प्रशासन की मुस्तैदी के कारण आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ. कैथ लैब में स्थित बैटरी रूम में यह आग लगी, यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बैटरी फट सकती थी.
एसएमएस अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आग कैथ लैब स्थित बैटरी रूम में लगी. जब बैटरी रूम में आग लगी तो मौके पर हड़कंप मच गया. इस कैथ लेब में करीब 80 बैटरी रखी थी. आग लगने की जानकारी मिलने पर तुरंत अस्पताल प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा अस्पताल में हो सकता था, क्योंकि बैटरी रूम में बड़ी संख्या में बैटरियां रखी हुई थी.
बताया जा रहा है कि बैटरी रूम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह हादसा हुआ. जिस समय कैथ लैब में आग लगी उस समय कैथ लैब की ओटी में मरीज का इलाज चल रहा था, लेकिन आग लगने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत मरीज को अन्य जगह शिफ्ट किया. इस दौरान एक संविदा कर्मचारी आग की चपेट में आ गया और इसका हाथ झुलस गया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद संविदा कर्मी को छुट्टी दे दी गई. आमतौर पर गर्मियों का सीजन शुरू होते ही एसएमएस अस्पताल में कई बार शार्ट सर्किट के कारण आग लगने के मामले सामने आते हैं. आज हुए हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत मेंटिनेंस के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही अग्निशमन यंत्रों को इंस्टॉल करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.