ETV Bharat / state

Fire Broke Out in Jaipur : पटाखा दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप, तेज धमाकों से इलाके में बनी दहशत - jaipur news

जयपुर के रामगंज थाना इलाके में गुरुवार सुबह पटाखों की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में पीड़ित दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है.

fire broke out in a firecracker shop
जयपुर की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 11:44 AM IST

जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में गुरुवार सुबह पटाखों की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. अलसुबह पटाखों के तेज धमाकों की आवाज सुनकर लोग उठकर अपने घरों से बाहर निकले, तो दुकान में जोरदार आतिशबाजी हो रही थी. इसे देख लोगों को होश उड़ गए. आग लगातार विकराल होती जा रही थी. पटाखों के शोर से पूरा इलाका गूंज उठा था. लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. सूचना पर दमकल और रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पटाखों के विस्फोट से सहमे लोग : रामगंज थाना अधिकारी मुनेंद्र कुमार के मुताबिक थाना इलाके में हिदा की मोरी स्थित एक पटाखे की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. अलसुबह मुख्य बाजार की एक दुकान से धुआं और आग की लपटे देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन दुकान में पटाखे रखे होने के चलते आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान में लगी आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन देखते ही देखते दुकान में रखे पटाखों में विस्फोट होने लगे. पटाखों के विस्फोट की आवाज सुनकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. आग से दुकान में लाखों का सामान जल गया. गनीमत रही कि आग की घटना से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

पढ़ें : Alwar Fire : फैक्ट्री में लगी आग पर 16 घंटे बाद पाया काबू, करोड़ों के नुकसान की आशंका

शॉर्ट सर्किट से आग की संभावना : कड़ी मशक्कत के बाद आखिर फायर ब्रिगेड टीम ने दुकान में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखे लाखों रुपए के पटाखे जल गए. साथ ही दुकान भी पूरी तरह जल गई थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में गुरुवार सुबह पटाखों की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. अलसुबह पटाखों के तेज धमाकों की आवाज सुनकर लोग उठकर अपने घरों से बाहर निकले, तो दुकान में जोरदार आतिशबाजी हो रही थी. इसे देख लोगों को होश उड़ गए. आग लगातार विकराल होती जा रही थी. पटाखों के शोर से पूरा इलाका गूंज उठा था. लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. सूचना पर दमकल और रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पटाखों के विस्फोट से सहमे लोग : रामगंज थाना अधिकारी मुनेंद्र कुमार के मुताबिक थाना इलाके में हिदा की मोरी स्थित एक पटाखे की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. अलसुबह मुख्य बाजार की एक दुकान से धुआं और आग की लपटे देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन दुकान में पटाखे रखे होने के चलते आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान में लगी आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन देखते ही देखते दुकान में रखे पटाखों में विस्फोट होने लगे. पटाखों के विस्फोट की आवाज सुनकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. आग से दुकान में लाखों का सामान जल गया. गनीमत रही कि आग की घटना से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

पढ़ें : Alwar Fire : फैक्ट्री में लगी आग पर 16 घंटे बाद पाया काबू, करोड़ों के नुकसान की आशंका

शॉर्ट सर्किट से आग की संभावना : कड़ी मशक्कत के बाद आखिर फायर ब्रिगेड टीम ने दुकान में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखे लाखों रुपए के पटाखे जल गए. साथ ही दुकान भी पूरी तरह जल गई थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.