जयपुर. राजधानी के मालवीय राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान (एमएनआईटी) में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. साथ ही पीएचडी कर रहे स्टूडेंट्स की रिसर्च वर्क के डॉक्यूमेंट भी जल गए. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, हालांकि आग की घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग : एएफओ राजेंद्र नागर के मुताबिक एमएनआईटी के भौतिक विभाग की तीसरी मंजिल पर कंप्यूटर लैब में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. घटना मंगलवार शाम की है. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. आग की लपटें देखकर एमएनआईटी में हड़कंप मच गया. आग लगने से चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया. स्टूडेंट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग से एमएनआईटी प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए.
आग लगने पर लैब के अंदर और आसपास मौजूद स्टूडेंट तुरंत बाहर निकल गए, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद एमएनआईटी अधिकारियों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने राहत की सांस ली.
लाइट का लोड अनबैलेंस होने की वजह से हुआ शॉर्ट सर्किट : आग लगने से कंप्यूटर लैब पूरी तरह जलकर खाक हो गई. लैब में रखे लाखों रुपए के उपकरण जलने की सूचना है. लैब में मौजूद रिसर्च वर्क के डॉक्यूमेंट, कंप्यूटर, लैब मशीन, स्टूडेंट के लैपटॉप समेत कई सामान जलकर खाक हो गए. पीएचडी स्कॉलरशिप को आग से काफी नुकसान हुआ है. कई स्टूडेंट्स का डाटा कंप्यूटर में था. शॉर्ट सर्किट से आग लगने के पीछे इलेक्ट्रॉनिकल डिपार्टमेंट की कमी सामने आ रही है. लाइट का लोड अनबैलेंस होने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर वायरिंग में आग लग गई.