जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाने में कोर्ट की दखलंदाजी के बाद लुटेरी दुल्हन सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह पूरा प्रकरण टोंक निवासी लक्ष्मण से जुड़ा हुआ है जिसकी शादी कराने का झांसा देकर उससे ढाई लाख रुपए से अधिक की राशि हड़पी गई और शादी के दो दिन बाद ही लुटेरी दुल्हन जेवरात और अन्य सामान समेट कर फरार हो गई.
जब लक्ष्मण ने उन लोगों से फोन पर संपर्क किया जिन्होंने शादी करवाई थी तो उन सभी लोगों के फोन बंद आए और जब लक्ष्मण दिल्ली स्थित लुटेरी दुल्हन के घर पहुंचा तो वहां पर गैंग के सदस्यों ने उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का झांसा दे उससे 50 हजार रुपए और हड़प लिए. लुटेरी दुल्हन का शिकार होने के बाद जब लक्ष्मण ने राजधानी के शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करवाना चाहा तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.
जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पूरे प्रकरण पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने शास्त्री नगर थाने को एफआईआर दर्ज कर जल्द से जल्द कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए हैं. कोर्ट के आदेश होने के बाद शास्त्री नगर थाने में सुरेश, सजना पटवा, किरण, सपना, दीपचंद, प्रीति, महेश और राम अवतार के खिलाफ खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित की उम्र 43 वर्ष हो जाने के बाद भी जब उसकी शादी नहीं हुई तब उसने शादी करवाने वाले कुछ लोगों से संपर्क किया और उन लोगों ने शादी कराने का झांसा देते हुए लुटेरी दुल्हन के साथ मिलकर पीड़ित को अपनी ठगी का शिकार बनाया.