जयपुर. राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में रुपये देने से इनकार करने पर एक युवक के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, शहर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में पड़ोसी को रुपये देने से इनकार करना एक युवक को भारी पड़ गया. रुपये देने से मना करने पर पड़ोसी ने युवक के साथ मारपीट की और डंडे से हमला कर दिया.
इससे उसका हाथ टूट गया. इसके साथ ही हमलावर ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी. यह घटना तब हुई जब पीड़ित युवक दोपहर में खाना खाने अपने घर आ रहा था. जवाहर थाना सर्किल पुलिस ने बताया कि दुर्गापुरा क्षेत्र के कुम्हारों का मोहल्ला में शीतला माता की गली निवासी अनिल केसवानी ने आज थाने में एक प्राथमिकी दी है. उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका बीटा रोहित केसवानी 11 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे खाना खाने घर आ रहा था. गली में रोहित को उसके पड़ोस में रहने वाला आयुष प्रजापत मिला.
आयुष ने रोहित से रुपये मांगे तो उसने रुपये देने से इनकार कर दिया. इस पर आयुष ने रोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी. रिपोर्ट में बताया गया है कि आयुष ने रोहित के साथ डंडे से मारपीट की. उसने उसके हाथ और पैरों पर डंडे से वार किया. इससे रोहित के हाथ में फ्रैक्चर हो गया. इसके साथ ही उसके पैरों में भी चोट आई है. पुलिस का कहना है कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.