ETV Bharat / state

बेकाबू केंटर ने 5 वाहनों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत - बेकाबू केंटर ने 5 वाहनों को चपेट में ले लिया

जयपुर जिले के विराटनगर कस्बे के बस स्टैंड पर बेकाबू केंटर ने 5 वाहनों को चपेट में ले लिया. इस हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद केंटर चालक युवक को करीब एक किलोमीटर तक घसीटता रहा.

Fierce Road Accident in Viratnagar
Fierce Road Accident in Viratnagar
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 11:06 PM IST

विराटनगर (जयपुर). विराटनगर कस्बे के बस स्टैंड पर बेकाबू केंटर ने 5 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे में टक्कर मारने के बाद केंटर चालक बाइक सवार को करीब एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया. सूचना पर पुलिस ने करीब 5 किलोमीटर तक पीछा कर सड़क पर ट्रक आड़े खड़ा करवाकर केंटर को पकड़ा. हालांकि इस दौरान केंटर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

हादसे से गुस्साए लोगों ने अलवर-विराटनगर स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया और विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना पर (Uncontrollable canter hit Five vehicles) पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश की. बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर तेज़ गति से आ रहे केंटर ने यहां 5 पांच वाहनों को टक्कर मारते हुए बाइक सवार कैलाश यादव को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर के बाद केंटर चालक बाइक सवार को घसीटते हुए एक किलोमीटर तक ले गया. हादसे में कैलाश की मौत हो गई.

पढे़ं : Jhunjhunu Road Accident : गुढ़ागौड़जी में बेकाबू रोडवेज ने तीन को कुचला, दो की मौत...

इस हादसे से गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया. सूचना पर विराटनगर सीओ संजीव चौधरी, विराटनगर थाना प्रभारी रामसिंह यादव, भाबरू थाना प्रभारी अत्तर सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की. पुलिस ने कुहाड़ा के पास केंटर को पकड़ा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.

विराटनगर (जयपुर). विराटनगर कस्बे के बस स्टैंड पर बेकाबू केंटर ने 5 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे में टक्कर मारने के बाद केंटर चालक बाइक सवार को करीब एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया. सूचना पर पुलिस ने करीब 5 किलोमीटर तक पीछा कर सड़क पर ट्रक आड़े खड़ा करवाकर केंटर को पकड़ा. हालांकि इस दौरान केंटर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

हादसे से गुस्साए लोगों ने अलवर-विराटनगर स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया और विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना पर (Uncontrollable canter hit Five vehicles) पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश की. बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर तेज़ गति से आ रहे केंटर ने यहां 5 पांच वाहनों को टक्कर मारते हुए बाइक सवार कैलाश यादव को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर के बाद केंटर चालक बाइक सवार को घसीटते हुए एक किलोमीटर तक ले गया. हादसे में कैलाश की मौत हो गई.

पढे़ं : Jhunjhunu Road Accident : गुढ़ागौड़जी में बेकाबू रोडवेज ने तीन को कुचला, दो की मौत...

इस हादसे से गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया. सूचना पर विराटनगर सीओ संजीव चौधरी, विराटनगर थाना प्रभारी रामसिंह यादव, भाबरू थाना प्रभारी अत्तर सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की. पुलिस ने कुहाड़ा के पास केंटर को पकड़ा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.