जयपुर. उड़ते विमान में यात्री की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. विमान में महिला यात्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर फ्लाइट को वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया. मंगलवार आधी रात को विमान जयपुर एयरपोर्ट लौटा. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-5226 का यह पूरा मामला बताया जा रहा है. रात में फ्लाइट जयपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई थी.
महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल इमरजेंसी के तहत इसे गंभीरता से लिया गया. करीब 40 मिनट बाद फ्लाइट वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लौटी. महिला यात्री रेनू जैन को एंबुलेंस से अस्पताल में पहुंचाया गया. फ्लाइट बुधवार सुबह यात्रियों को लेकर वापस मुंबई के लिए रवाना हुई. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक महिला यात्री की मौत हो गई है.
पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर लाइट पोल से टकराया वायु सेना का विमान, पार्किंग के दौरान हुआ हादसा
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट का समय मंगलवार रात 11:15 बजे का है, लेकिन फ्लाइट करीब डेढ़ घंटा लेट जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हुई. फ्लाइट उड़ने के करीब 40 मिनट बाद महिला यात्री रेनू जैन की अचानक तबीयत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि महिला यात्री को चेस्ट पेन हुआ था और बहुत ज्यादा घबराहट हुई. फ्लाइट में मौजूद स्टाफ ने महिला यात्री को संभाला और तुरंत पायलट को जानकारी दी. पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी होने पर विमान को वापस जयपुर लौटा लिया.
जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग होने के बाद एंबुलेंस की सहायता से महिला यात्री को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला यात्री को मृत घोषित कर दिया. रास्ते में ही महिला यात्री की मौत होने की बात सामने आ रही है. महिला यात्री की हालत ज्यादा बिगड़ चुकी थी, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई.