जयपुर. जिले के आदर्श नगर क्षेत्र में एक शराबी पिता ने बीती रात को बेटे पर सरिए से हमला किया. उसने अपने सोते हुए बेटे पर सरिए से जानलेवा हमला किया. जिससे उसे गंभीर चोटें आई और गंभीर हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि बीच-बचाव करने आई पत्नी और बेटी से भी आरोपी ने मारपीट की. इस घटना के बाद वह भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
एसएमएस थानाधिकारी नवरतन धोलिया ने बताया कि आदर्श नगर के गंगवाल पार्क इलाके की यह घटना है. जहां बीती रात सो रहे कमल सिंह पर उसके पिता विक्रम सिंह ने सरिए से हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. कमल सिंह की रिपोर्ट पर थाने में पिता विक्रम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.
पढ़ें : स्कूल से लौट रहे शिक्षक की आंखों में मिर्ची झोंक लूट का प्रयास, चाकू घोंपा, तीन बदमाश डिटेन
नशे में आए दिन करता है मारपीट : पुलिस का कहना है कि आरोपी विक्रम सिंह आदतन शराबी है और नशे में आए दिन परिजनों के साथ मारपीट करता है. पहले भी वह परिजनों के साथ कई बार मारपीट कर चुका है. पुलिस के अनुसार, जब विक्रम सिंह अपने बेटे से मारपीट कर रहा था तो उसकी पत्नी और बेटी ने बीच-बचाव का प्रयास किया. इस पर आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. उन्हें भी चोटें आई हैं.