ETV Bharat / state

आंदोलन की राह पर किसान, इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन... - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के किसान प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी में हैं. इसी क्रम में मंगलवार को (Farmers Protest against Gehlot government) भारतीय किसान संघ की बैठक हुई. यहां किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन का आह्वान किया गया. इसके तहत 11 जनवरी को प्रदेश के तहसील मुख्यालयों पर तो 17 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

आंदोलन की राह पर किसान
आंदोलन की राह पर किसान
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 5:01 PM IST

आंदोलन की राह पर किसान

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर किसान आंदोलन की आग सुलगने लगी है. लम्बे समय से मांगे पूरी नहीं होने (Farmers Protest against Gehlot government) पर अब प्रदेश के किसान आंदोलन की राह पर हैं. इसी क्रम में भारतीय किसान संघ की ओर से प्रदेशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया गया है. मंगलवार को हुई बैठक में तय हुआ कि संगठन की ओर से 11 जनवरी को प्रदेशभर में तहसील मुख्यालयों पर सांकेतिक प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे. इसके बाद 17 जनवरी को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक धरना देकर जिला कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

जयपुर मुख्यालय पर महापड़ाव : भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर ने बताया कि (Farmers Called for statewide Protest) संगठन की ओर से प्रस्तावित आंदोलन में किसानों को विभिन्न मांगे हैं, जिनपर प्रदेश की गहलोत सरकार ध्यान नहीं दे रही है. किसान संघ की बैठक में किसानों को सिंचाई के लिए नहर का पानी, कृषि आदानों से जीएसटी खत्म करने के लिए जीएसटी काउंसलिंग में प्रस्ताव देने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान नहीं होने पर प्रदेश भर के किसानों की ओर से जयपुर मुख्यालय पर महापड़ाव करने की रणनीति पर विचार किया जाएगा.

Farmers Protest against Gehlot government
किसानों की मांग

पढ़ें. Farmers Hunger Strike in Bikaner: ठिठुरन भरी ठंड में धरने पर बैठे हैं केजेडी नहर के किसान

पढ़ें. 90 हजार किसानों की सम्मान निधि संकट में! नहीं मिल पाएगी अगली किस्त

भारतीय किसान संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन की ओर से किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया गया. बैठक में राजधानी जयपुर में भी महापड़ाव की रणनीति पर भी मंथन हुआ. इस दौरान अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दयाराम बटेसर, महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान, उपाध्यक्ष छोगालाल सैनी आदि मौजूद थे.

आंदोलन की राह पर किसान

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर किसान आंदोलन की आग सुलगने लगी है. लम्बे समय से मांगे पूरी नहीं होने (Farmers Protest against Gehlot government) पर अब प्रदेश के किसान आंदोलन की राह पर हैं. इसी क्रम में भारतीय किसान संघ की ओर से प्रदेशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया गया है. मंगलवार को हुई बैठक में तय हुआ कि संगठन की ओर से 11 जनवरी को प्रदेशभर में तहसील मुख्यालयों पर सांकेतिक प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे. इसके बाद 17 जनवरी को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक धरना देकर जिला कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

जयपुर मुख्यालय पर महापड़ाव : भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर ने बताया कि (Farmers Called for statewide Protest) संगठन की ओर से प्रस्तावित आंदोलन में किसानों को विभिन्न मांगे हैं, जिनपर प्रदेश की गहलोत सरकार ध्यान नहीं दे रही है. किसान संघ की बैठक में किसानों को सिंचाई के लिए नहर का पानी, कृषि आदानों से जीएसटी खत्म करने के लिए जीएसटी काउंसलिंग में प्रस्ताव देने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान नहीं होने पर प्रदेश भर के किसानों की ओर से जयपुर मुख्यालय पर महापड़ाव करने की रणनीति पर विचार किया जाएगा.

Farmers Protest against Gehlot government
किसानों की मांग

पढ़ें. Farmers Hunger Strike in Bikaner: ठिठुरन भरी ठंड में धरने पर बैठे हैं केजेडी नहर के किसान

पढ़ें. 90 हजार किसानों की सम्मान निधि संकट में! नहीं मिल पाएगी अगली किस्त

भारतीय किसान संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन की ओर से किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया गया. बैठक में राजधानी जयपुर में भी महापड़ाव की रणनीति पर भी मंथन हुआ. इस दौरान अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दयाराम बटेसर, महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान, उपाध्यक्ष छोगालाल सैनी आदि मौजूद थे.

Last Updated : Jan 10, 2023, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.