चाकसू. क्षेत्र के शिवदासपुरा थानातर्गत एक गांव की 3 बालिकाओं से बीच रास्ते छेड़छाड़ के मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पर शिथलता के आरोप लग रहें हैं. पीड़ित परिवार ने मामले में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ने से परेशान होकर शिवदासपुरा थाने पर भी रोष जताया है. इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस के सुनवाई नहीं होने और दोषी लोगों पर पुलिस द्वारा दबाव न बनने से परेशान होकर पीड़ित परिवार बुधवार को पुलिस मुख्यालय कमीशनरेट जयपुर पहुंचे.
परिवार ने वहां उच्चाधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस के उच्चाधिकारियों को स्थानीय पुलिस के मामले में शिथलता बरतने को लेकर शिकायत की गई. अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है. पीड़ित बालिकाओं के पिता ने आरोप लगाया है कि मामले में 4 दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. उन्होंने 18 मार्च को शिवदासपुरा थाने में उसकी नाबालिग बच्चियों से स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.
पढ़ें: झालावाड़: हत्या के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर, परिजन ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार
रिपोर्ट में पीड़ित पिता की ओर से बताया गया कि उसकी नाबालिग 13, 14 व 15 वर्षीय बेटियां सुबह स्कूल जा रही थीं. इस दौरान आरोपी उसकी पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ व बतमीजी करता है. बेटियों के चिल्लाने पर वह मौके से फरार हो जाता है. इसकी रिपोर्ट बच्चियों के साथ शिवदासपुरा थाने में उसी दिन दर्ज करवाई गई, लेकिन आज 4 दिन गुजर जाने के बाद ना तो पीड़ित बच्चियों के पुलिस की ओर से बयान लिए गए हैं और ना ही दोषी को गिरफ्तार किया गया है.
पिता का आरोप है कि उन्हें आरोपी की ओर से पुलिस में दर्ज शिकायत वापस लेने की धमकियां दी जा रही हैं. इस पूरे मामले में बुधवार को पीड़ित परिजनों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों के समक्ष अपनी पीड़ा बताई. इस दौरान छेड़छाड़ पीड़ित बालिकाएं, उनके परिजन और बाडा पदमपुरा गांव के सरपंच सहित अन्य ग्रामीण भी पुलिस मुख्यालय पर उपस्थित थे.