चौमूं (जयपुर). क्षेत्र के विश्वकर्मा थाना पुलिस ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा. पुलिस ने इस दौरान फैक्ट्री से नकली घी बरामद किया है.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से 8 नकली घी के बरामद किए हैं. इसके अलावा नकली घी बनाने के काम में लिए जाने वाले 16 पीपे वनस्पति तेल, 23 पीपे सोयाबीन तेल के भी बरामद किए है. साथ ही फैक्ट्री से खाली पीपे विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, भट्टी, घी में मिलाने के काम में आने वाला एसेंस की बोतल भी बरामद किया गया है. नकली घी बनाने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.
थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि आरोपी फैक्ट्री संचालक चाकसू का निवासी है. पिछले कई दिनों से विश्वकर्मा इलाके के मनु विहार कॉलोनी में नकली घी बनाने का गोरखधंधा कर रहा था. पुलिस को इसकी सूचना मिली और इस पर छापे मार कार्रवाई कर इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है.
फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. निजी कंपनी के प्रतिनिधियों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घी के सैंपल लेकर लेबोरेट्री भिजवाए है.
पढ़ेंः Special : कच्ची उम्र में विवाह का दंश, बाल विवाह रोकने में राजस्थान सरकार नाकाम
पुलिस ने आरोपी सुमेर सिंह गुर्जर, मान सिंह गुर्जर, कालू राम गुर्जर और प्रधान मीणा को किया गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नकली घी तैयार करने के बाद रसगुल्ले के खाली कार्टन में पीपो को पैक करने के बाद ही सप्लाई करते थे. जिससे किसी को संदेह नहीं हो. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.