जयपुर. जिला आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ जमवारामगढ़ के आंधी, दांतली, पेड़ावाला, बालियों की ढाणी, थली, नीमला, राम्यावाला, डांगरवाड़ा समेत कई जगह पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. इन जगहों पर अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाई जा रही थी. आबकारी विभाग की टीम ने करीब एक दर्जन हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां नष्ट की है. इसके साथ ही 18000 लीटर वाश नष्ट किया है.
आबकारी विभाग की टीम ने करीब 25 ड्रम और 50 लीटर अवैध शराब बरामद की है. आबकारी थाना जयपुर ईस्ट के थाना अधिकारी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में आबकारी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. सहायक आबकारी अधिकारी सुभाष गोदारा के सुपरविजन में आबकारी दस्ते ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को जब्त किया और चालू भट्टियों को नष्ट किया गया.
आबकारी विभाग की टीम को देखकर शराब माफिया पहले ही मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. आबकारी विभाग को कई दिनों से इलाके में अवैध शराब की सूचनाएं मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया और मौके पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पढ़ें- पुलिस कंट्रोल रूम में अब निजी कंपनी के कर्मचारी सुनेंगे आमजन की शिकायत
वही अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन फिर भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. शराब माफिया अवैध रूप से शराब का कारोबार चला रहे हैं. आबकारी विभाग का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.