जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अन्तर्गत 10वीं कक्षा और प्राथमिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र 8वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो चुकी है. वहीं 10वीं का पहला अंग्रेजी का पेपर और 8वीं हिंदी का पेपर आज संपन्न हुआ.
परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड की तरफ से प्रदेशभर में विशेष और सामान्य उड़न दस्ते बनाए गए हैं. वहीं परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफी से परीक्षा के दौरान नजर रखी गई. परीक्षा केंद्रों पर तीसरी आंख यानि की सीसीटीवी कैमरे की भी नजर रही.
10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 5 हजार 579 परीक्षा केंद्र बनाए गए. जहां पर 11 लाख 24 हजार 185 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे. वहीं प्रवेशिका परीक्षा में कुल 6 हजार 924 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
8वीं बोर्ड का पहला हिंदी का पेपर हुआ. जयपुर में कुल 559 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई गई. इस परीक्षा में जिले से 1 लाख 19 हजार 454 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. परीक्षा के सफल संचालन और निगरानी के लिए 23 उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जिसमें 1 उड़नदस्ता संयुक्त निदेशक, 2 जिला शिक्षा अधिकारी, 1 डायट प्रिंसिपल और 19 सीबीइओ की टीम के उड़नदस्ते गठित किये गए हैं.
बता दें कि पहली बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा देकर आये छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी नजर आई. वहीं परीक्षा से बाहर आने के बाद छात्र-छात्राओं ने प्रश्न-पत्र को लेकर आपसी चर्चा की. ऐसे में बच्चों का कहना है कि पेपर बहुत अच्छा हुआ है, जितनी तैयारी की उससे भी सरल पेपर आया. वहीं सभी विद्यार्थियों ने अंग्रेजी पेपर में 60 से 75 अंक आने की संभावना जताई है. 8वीं के हिंदी का पेपर भी बच्चों का अच्छा हुआ है.