जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 7 जनवरी और 8 जनवरी को होने वाली समान पात्रता परीक्षा (सीईटी स्नातक) के कारण राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षा का शेड्यूल गड़बड़ा गया है. सीईटी के कारण 7 जनवरी को होने वाली स्टेट ओपन स्कूल (Rajasthan State Open School) की दो परीक्षाओं को दो दिन स्थगित कर दिया गया है. अब ये परीक्षाएं 9 जनवरी को होंगी.
स्टेट ओपन स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट ओपन स्कूल की 7 जनवरी को 10वीं की हिंदी और 12वीं की कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा होनी थी. अब यह दोनों ही परीक्षाएं 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी. स्टेट ओपन स्कूल ने इसके लिए सभी प्रिंसिपल और संदर्भ केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिया है. दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राज्य सरकार के 8 विभागों में 2996 पदों पर भर्ती के लिए (RSMSSB CET 2022) पहले चरण में एक ही प्रारंभिक परीक्षा के तौर पर समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) का आयोजन कर रहा है. जिसका शेड्यूल 7-8 जनवरी को है.
पढ़ें- हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा : आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का अवसर, अभ्यर्थी 15 जनवरी तक कर सकते हैं सुधार
इन विभागों के रिक्त पदों के लिए पात्रता परीक्षा : बता दें, गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर, जल संसाधन विभाग में जिलेदार पटवारी, कोष व लेखा विभाग में कनिष्ठ लेखाकार, राजस्व मंडल में तहसील राजस्व लेखाकार, महिला अधिकारिता में पर्यवेक्षक, समेकित बाल विकास सेवाएं में पर्यवेक्षक, कारागार विभाग में उप जेलर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II के रिक्त पदों के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा एक ग्रेजुएट लेवल एग्जाम है. सीईटी पास होने का मतलब ये नहीं होगा कि उम्मीदवार को सीधा सरकारी नौकरी मिल जाएगी. इस एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार राजस्थान के 8 विभागों में 2996 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. ये परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है और इसके मार्क्स भी केवल एक साल तक ही मान्य माने जाते हैं.