जयपुर. प्रदेश में नियुक्तियों का दौर लगातार जारी है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने गुरूवार को दो बड़ी नियुक्तियां की हैं. राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में पूर्व डीजीपी एमएल लाठर को राज्य सूचना आयुक्त तो, जस्टिस राम सिंह झाला को मानव अधिकार आयोग का सदस्य बनाया है.
लाठर बने नए सूचना आयुक्त: राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी कर प्रदेश के नए सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व डीजीपी एमएल लाठर को नियुक्त किया है. गहलोत सरकार ने रिटायरमेंट के बाद एमएल लाठर को सूचना आयुक्त बनाकर तोहफा दिया है. लाठर पिछले साल 3 नंवम्बर को रिटायरमेंट हुए थे. जानकारों की मानना है कि एमएल लाठर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भरोसेमंद अफसरों में से रहे हैं. लाठर के मुख्यमंत्री से नजदीकी रिश्ते की वजह से उन्हें यह रिटायरमेंट के बाद तोहफा दिया है. इसके साथ ही जस्टिस राम सिंह झाला को मानव अधिकार आयोग का सदस्य बनाया है.
पढ़ें: जोधपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज...निगाहें गहलोत के कदम पर
ब्यूरोक्रेसी पर गहलोत का भरोसा: प्रशासनिक कामकाज के लिए रिटायर अफसरों को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुत विश्वसनीय और योग्य मानते हैं. वे IAS-IPS अफसरों को रिटायरमेंट बाद किसी न किसी आयोग, बोर्ड, कमेटी आदि की कमान सौंप रहे हैं. वर्तमान कार्यकाल में उन्होंने पिछले चार सालों में 16 IAS-IPS अफसरों को रिटायरमेंट के बाद इस तरह की टॉप पोस्टिंग दी है.