जयपुर. जोधपुर, कोटा सहित राजधानी में दोनों नगर निगम चलाने के लिए अब प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों को बांटा जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों के अतिरिक्त पदों का पुनर्गठन भी होगा. माना जा रहा है कि एक से डेढ़ महीने के अंदर तीनों शहरों के सभी 6 निकायों में प्रशासनिक काम शुरू हो जाएगा.
हाल ही में जयपुर, जोधपुर और कोटा में एक की जगह दो नगर निगम किए गए है. जहां जयपुर में हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम बनाए गए हैं. वहीं, जोधपुर में जोधपुर उत्तर-दक्षिण और कोटा में कोटा उत्तर-दक्षिण नगर निगम बनाए गए हैं. ऐसे में अब नवगठित नगर निगमों में भी जल्द काम शुरू होगा. इसको लेकर हाल ही में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी और सफाई कर्मचारियों को लेकर अधिसूचना जारी की गई है.
पढ़ें- जयपुर: केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
विभाग की ओर से निगम के आयुक्तों को पत्र भेजकर मौजूदा अधिकारियों का ब्यौरा मांगा गया है. साथ ही ये भी पूछा गया है कि दो नगर निगम होने के बाद क्या-क्या शर्ते होंगी. आयुक्तों को ये जानकारी 1 सप्ताह में प्रेषित करनी होगी.
डीएलबी निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि तीनों शहरों में दो-दो नगर निगम बनाने के बाद अब प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों के पदों का पुनर्गठन किया जाना है. इसके मद्देनजर आवश्यक पदों की जानकारी मांगी गई है. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भी पदों का पुनर्गठन होना है. इस दौरान उन्होंने नवगठित नगर निगमों में जल्द प्रशासनिक काम शुरू होने की ओर भी इशारा किया.