दूदू (जयपुर). राजधानी में विद्युत चोरी के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. जयपुर के दूदू में विद्युत विभाग की ओर इन दिनों बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है. विभाग की विजिलेंस टीम और दूदू अधिशासी अभियंता जेपी बैरवा की टीम लगातार इलाके में की जा रही बिजली चोरियों को पकड़ रही है. इसी क्रम में मंगलवार को अभियंता बैरवा की टीम और विजिलेंस की टीम ने दूदू के बिचून उपखंड के पालवास गांव में आयरन हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री में बड़ी विद्युत चोरी पकड़ी है.
बता दें कि, आयरन हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री में एचपी मीटर में छेड़छाड़ करके विद्युच की चोरी की जा रही थी. पूरी इंड्रस्टीज चोरी की बिजली से रोशन हो रही थी. यहां जमकर बिजली चोरी की जा रही थी. हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री में करीब 5.4 लाख यूनिट की बिजली चोरी करने पर का मामला सामने आया है. जिसके खिलाफ विभाग की ओर से 74 लाख जुर्माना लगाया गया है. मौके पर ही टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए वीसीआर भरकर कनेक्शन काट दिया गया है.
विभाग के अधिशासी अभियंता ने जेपी बैरवा ने बताया कि, यदि बिजली चोरी करने वाला उपभोक्ता को 7 दिन में अंदर जुर्माने की रकम जमा करावाना होगा. ऐसा नहीं करने पर उपभोक्ता के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा. साथ ही कहा कि, बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती है. लगातार निगम का दस्ता बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करता है. लेकिन फिर भी बिजली चोर बाज नहीं आ रहे हैं.
ये पढ़ें: सीकर में बिजली बिलों को लेकर भाजपा ने शुरू किया आंदोलन
बता दें कि, पिछले 40 दिनो में बिजली विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर करीब पौने 2 करोड़ का जुर्माना वसूला है. साथ ही सैकड़ों बिजली चोरी मामले पकड़े हैं.