रेनवाल (जयपुर). रेनवाल के वार्ड नंबर- 32 स्थित बड़ी वालों की ढाणी में शुक्रवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग ने पेड़ से लटककर मौत को गले लगाया. फिलहाल, बुजुर्ग व्यक्ति की मौत का कारण आर्थिक तंगी माना जा रहा है.
थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया, शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी वालों की ढाणी में पेड़ पर एक व्यक्ति फंदे से झूल रहा है. पुलिस ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया. मृतक की पहचान बंशीधर कुमावत (60) के रूप में हुई. शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन बना काल! आर्थिक तंगी से परेशान दंपती ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
परिवार और आसपास के लोगों के मुताबिक, मृतक बंशीधर लकड़ी खरीदने बेचने का काम करता था. धंधे में लगातार घाटा लगने से कर्जा बढ़ गया था. आर्थिक तंगी के चलते उसने खेत और प्लाट की जमीन भी बेच दी थी. लेकिन कर्जा नहीं उतरने से वह परेशान रहता था. मृतक की पत्नी की पांच साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. एक बेटा है, जो दिव्यांग है. वह खाटूश्यामजी में एक धर्मशाला में चपरासी का काम करता है.