जयपुर. राजधानी के एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर दीपावली की पूर्व संध्या पर साम्प्रदायिक सद्भाव में विश्वास रखने वाले विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों ने 'एक दीया सद्भाव का' जलाया और साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया.
राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसंत हरियाणा ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर शहर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव सहित अन्य व्यक्तियों ने 'एक दीया सद्धभाव का' जलाकर राज्य में शांति सद्भाव की कामना की. इस अवसर पर प्रोफेसर योगेंद्र यादव के नेतृत्व में शांति और सद्धभाव का संदेश लेकर निकले दस सदस्यीय साइकिल यात्रियों का भी स्वागत किया गया.
पढ़ें- जयपुर: SMS अस्पताल ने रचा कीर्तिमान, बच्चे के पेट से निकाले गए एक साथ 20 स्टोन
शकील अहमद ने कहा कि आपसी भाईचारा और अमन चैन का संदेश देने के लिए 'एक दिया सद्भावना का' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि कई सदियों से हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब साथ में रहते हैं और वे दीपावली के शुभ अवसर पर भी पूरे देशवासियों को शुभकामना देते हैं.
गांधी जी की 150वीं जयंती पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक शांति और सद्भाव को लेकर निकाली जा रही साइकिल यात्रा के नेतृत्वकर्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें प्रदेश में हिंदू मुस्लिम कई तरह के लोग मिले और उनमें आपस में प्रेम की भावना भी मिली. लेकिन कुछ लोग राजनीति के चलते और सोशल मीडिया के कारण तनाव फैलाने की कोशिश करते हैं.
पढ़ें- जयपुर: रूप चतुर्दशी पर महिलाओं ने उबटन लगाने के साथ किया सोलह शृंगार
पत्रकार मोहम्मद फारूक शेख ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम इस देश की दो आंखे है. यदि एक आंख तकलीफ में होती है, तो दूसरी आंख को सुकून नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की गंगा जमुना तहजीब रही है और यह हमेशा से मजबूत है. लेकिन पिछले कुछ साल से कुछ असामाजिक तत्व इसे कमजोर करने में लगे है. इसलिए हमें चाहिए कि हम एक दूसरे का त्यौहार मनाए.
समाजसेवी और गांधी विचारक सवाई सिंह ने कहा कि दीपावली का त्यौहार अंधेरे से विकास की ओर ले जाने वाला है. हमारी गंगा जमुना की तहजीब रही है और इसे कोई मिटा भी नहीं सकता. लेकिन पिछले कई साल से इसे मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. उन ताकतों को नेस्तनाबूद करना है. जयपुर का सांप्रदायिक सौहार्द हमेशा बना रहा है. पिछले कई साल से कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते आ रहे हैं, हमें उनके प्रयास विफल करना है.
पढ़ें- जयपुर में 3 दिन में 4 डिग्री गिरा पारा, सीकर में सबसे कम 13 डिग्री रहा तापमान
कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद फारूख खान, प्रोफेसर मोहम्मद हसन, सवाई सिंह, एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम, धर्मवीर कटेवा,लोकेश साहिल, पवन देव, साबिर क़ुरैशी, मुराद खान चांद, महतराम काला, रामावतार अग्रवाल,अनिल गोस्वामी,सगीर अहमद लल्लू भैया, विजय स्वामी, आर सी शर्मा, शैलेन्द्र अवस्थी, भूरे सिंह, धर्मेंद्र अचरा,संजय रॉवका, सहित बड़ी संख्या में व्यक्ति उपस्थित रहे.