ETV Bharat / state

3rd Grade Teacher Recruitment: न पद बढ़ेंगे, न एक्सटेंड होगी डेट, रिक्त पदों पर निकाली जाएगी नई भर्ती- शिक्षा मंत्री

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 से 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित की जाएगी. वहीं, भर्ती में पदों को बढ़ाने की अभ्यार्थियों की मांग को शिक्षा मंत्री ने सिरे से खारिज कर दिया.

Education Minister Dr BD Kalla Statement
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का बयान
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 9:20 PM IST

उपेन यादव और शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का बयान सुनिए

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के घटाए गए पदों को बढ़ाने की मांग करने वालों को शिक्षा मंत्री ने तगड़ा झटका दिया है. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने स्पष्ट कहा है कि इस भर्ती में न तो पद बढ़ाए जाएंगे और न ही डेट एक्सटेंड की जाएगी. जो भी पद रिक्त रह जाएंगे. उन पर नई भर्ती निकाली जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में 90 हजार पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन है. बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक की 48 हजार पदों पर होने जा रही है. जिसमें आवेदन करने से रह गए अभ्यर्थियों को एक और मौका देकर एग्जाम डेट एक्सटेंड करने की मांग की जा रही है.

इन तारीखों को होगी भर्ती परीक्षा: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 से 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित की जाएगी. जिसमें लेवल-1 के 21,000 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1992 और अनुसूचित क्षेत्र के 1808 पद) और लेवल-2 के 27000 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 22790 और अनुसूचित क्षेत्र के 4210 पद) पदों पर भर्तियां की जाएंगी. हालांकि, अभ्यार्थियों को अपेक्षा थी कि डीपीसी होने के बाद राज्य सरकार अपने किए वादे को अमल में लाकर घटाए गए पदों को दोबारा सृजित कर नई विज्ञप्ति जारी करेगी.

पढ़ें: RSMSSB Recruitment 2023: फरवरी में होंगी कई परीक्षाएं, कर्मचारी चयन बोर्ड ने मांगे आवेदन

उपेन यादव ने क्या कहा जानिए: बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 में अचानक 6,000 पद कम कर दिए गए थे. जिन्हें बढ़ाए जाने की अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के सामने भी बात रखी गई थी. मंत्री को भी ज्ञापन दिया गया. उस वक्त उन्होंने आश्वासन दिया था कि डीपीसी के बाद जितने भी पद खाली होंगे, उन्हें बढ़ाया जाएगा. वहीं, शिक्षा मंत्री ने इसको सिरे खारिज कर दिया.

पढ़ें: 3rd Grade Teacher Bharti: 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य

उधर, राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट 2022 पास कर चुके बीएड और बीएसटीसी के अभ्यर्थियों के लिए राहत दी थी. कोर्ट ने बीएड और बीएसटीसी में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र के तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 में आवेदन पत्र स्वीकार करने के आदेश दिए थे. वहीं, इन अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें आवेदन का पर्याप्त समय नहीं मिल पाया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख आगे एक्सटेंड की जाएगी और आवेदन करने से रह गए अभ्यर्थियों को एक और मौका मिलेगा, लेकिन शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि भर्ती परीक्षा की डेट एक्सटेंड करने की कोई प्लानिंग नहीं है.

उपेन यादव और शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का बयान सुनिए

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के घटाए गए पदों को बढ़ाने की मांग करने वालों को शिक्षा मंत्री ने तगड़ा झटका दिया है. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने स्पष्ट कहा है कि इस भर्ती में न तो पद बढ़ाए जाएंगे और न ही डेट एक्सटेंड की जाएगी. जो भी पद रिक्त रह जाएंगे. उन पर नई भर्ती निकाली जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में 90 हजार पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन है. बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक की 48 हजार पदों पर होने जा रही है. जिसमें आवेदन करने से रह गए अभ्यर्थियों को एक और मौका देकर एग्जाम डेट एक्सटेंड करने की मांग की जा रही है.

इन तारीखों को होगी भर्ती परीक्षा: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 से 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित की जाएगी. जिसमें लेवल-1 के 21,000 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1992 और अनुसूचित क्षेत्र के 1808 पद) और लेवल-2 के 27000 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 22790 और अनुसूचित क्षेत्र के 4210 पद) पदों पर भर्तियां की जाएंगी. हालांकि, अभ्यार्थियों को अपेक्षा थी कि डीपीसी होने के बाद राज्य सरकार अपने किए वादे को अमल में लाकर घटाए गए पदों को दोबारा सृजित कर नई विज्ञप्ति जारी करेगी.

पढ़ें: RSMSSB Recruitment 2023: फरवरी में होंगी कई परीक्षाएं, कर्मचारी चयन बोर्ड ने मांगे आवेदन

उपेन यादव ने क्या कहा जानिए: बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 में अचानक 6,000 पद कम कर दिए गए थे. जिन्हें बढ़ाए जाने की अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के सामने भी बात रखी गई थी. मंत्री को भी ज्ञापन दिया गया. उस वक्त उन्होंने आश्वासन दिया था कि डीपीसी के बाद जितने भी पद खाली होंगे, उन्हें बढ़ाया जाएगा. वहीं, शिक्षा मंत्री ने इसको सिरे खारिज कर दिया.

पढ़ें: 3rd Grade Teacher Bharti: 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य

उधर, राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट 2022 पास कर चुके बीएड और बीएसटीसी के अभ्यर्थियों के लिए राहत दी थी. कोर्ट ने बीएड और बीएसटीसी में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र के तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 में आवेदन पत्र स्वीकार करने के आदेश दिए थे. वहीं, इन अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें आवेदन का पर्याप्त समय नहीं मिल पाया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख आगे एक्सटेंड की जाएगी और आवेदन करने से रह गए अभ्यर्थियों को एक और मौका मिलेगा, लेकिन शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि भर्ती परीक्षा की डेट एक्सटेंड करने की कोई प्लानिंग नहीं है.

Last Updated : Feb 5, 2023, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.