ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग भी मनाएगा 22 जनवरी को उत्सव, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए ये संकेत - Education Minister

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों विभाग के 100 दिन की कार्ययोजना को लेकर अहम बैठक ली. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि 22 जनवरी को देश के हर घर में दीपक जलेगा,तो फिर शिक्षा विभाग कैसे पीछे रह सकता है? शिक्षा विभाग किसी भी कीमत पर पीछे नहीं रहेगा .

शिक्षा विभाग भी मनाएगा 22 जनवरी को उत्सव
शिक्षा विभाग भी मनाएगा 22 जनवरी को उत्सव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2024, 7:16 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए ये संकेत

जयपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. राम मंदिर उद्घाटन के महोत्सव में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोगों को जोड़ने की योजना है. करीब 500 साल के इंतजार के बाद राम लला अपने महल में विराजित होंगे, ऐसे में इस तारीख को सुनहरे अक्षरों में याद किया जाएगा. इस दिन देश में जहां दीपावली जैसा माहौल होगा. वहीं, प्रदेश में भाजपा सरकार के सरकारी विभाग भी इस दिन को उत्सव के रूप में मनाएंगे. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग में इस दिन उत्सव के रूप में मनाएगा.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसको लेकर साफ़ संकेत दिए हैं. दिलावर ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश के हर घर में दीपक जलेगा,तो फिर शिक्षा विभाग कैसे पीछे रह सकता है ? शिक्षा विभाग किसी भी कीमत पर पीछे नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग भी उत्सव के रूप में प्राण प्रतिष्ठा को मनाया जाएगा.

पढ़ें: बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा का कांग्रेस पर निशाना, बोले- राम के नाम से 'राक्षस' भागते हैं

कांग्रेस पर तंज: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर तंज कसा है. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा राम की विरोधी रही है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि जन्मभूमि पर राम मंदिर बने, इसलिए वर्षों तक कांग्रेस ने निर्णय नहीं होने दिया. अब पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में हर रोज सुनवाई करने की बात रखी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश से भगवान राम का मंदिर बन रहा है. कांग्रेस के राजनीतिक लाभ के बयान पर दिलावर ने कहा कि जो काम करेगा, उसका लाभ तो उसे मिलेगा भी. उन्होंने कहा कि राम के सम्मान में अयोध्या को सजाना है, राम की जय जयकार करना, भव्य मंदिर बनाना यदि इसको राजनीति कहें, तो उससे ज्यादा नासमझ कोई नहीं है. मंत्री दिलावर 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शिक्षा विभाग में उत्सव के रूप में मनाने की बात कही.

पढ़ें: राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराने से कांग्रेसी हुए नाराज, पार्टी से दिया इस्तीफा

विभागीय गतिविधियों का हो प्रभावी संचालन: शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम सभी विद्यार्थियों के हित और उनके सर्वांगीण विकास के लिए जिम्मेदार है. विभाग के सभी अधिकारी, शिक्षक और कार्मिक छात्र-छात्राओं के हितों को केन्द्र में रखकर एक टीम के रूप में मिलकर कार्य करते हुए विभागीय गतिविधियों, योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी संचालन करें.उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना, शाला दर्पण पोर्टल, ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल की कार्यप्रणाली सहित अन्य गतिविधियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए.

अधिकारियों को निर्देश: उन्होंने कहा कि आमजन की ओर से प्राप्त अच्छे और व्यवहारिक सुझावों के आधार पर विभाग में सुधार के लिए निरंतर पहल की जाए. वहीं, लोगों की शिकायतों और प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए सजगता से कार्य किया जाए. शिक्षा मंत्री ने इस दौरान प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के जाति और मूल निवास प्रमाणपत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों को बनाने के लिए संस्था प्रधानों और जिला शिक्षा अधिकारियों के समन्वय से एक सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए. दिलावर ने शिक्षा विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस दिशा में सोचें और इसकी कार्ययोजना बनाएं.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए ये संकेत

जयपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. राम मंदिर उद्घाटन के महोत्सव में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोगों को जोड़ने की योजना है. करीब 500 साल के इंतजार के बाद राम लला अपने महल में विराजित होंगे, ऐसे में इस तारीख को सुनहरे अक्षरों में याद किया जाएगा. इस दिन देश में जहां दीपावली जैसा माहौल होगा. वहीं, प्रदेश में भाजपा सरकार के सरकारी विभाग भी इस दिन को उत्सव के रूप में मनाएंगे. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग में इस दिन उत्सव के रूप में मनाएगा.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसको लेकर साफ़ संकेत दिए हैं. दिलावर ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश के हर घर में दीपक जलेगा,तो फिर शिक्षा विभाग कैसे पीछे रह सकता है ? शिक्षा विभाग किसी भी कीमत पर पीछे नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग भी उत्सव के रूप में प्राण प्रतिष्ठा को मनाया जाएगा.

पढ़ें: बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा का कांग्रेस पर निशाना, बोले- राम के नाम से 'राक्षस' भागते हैं

कांग्रेस पर तंज: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर तंज कसा है. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा राम की विरोधी रही है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि जन्मभूमि पर राम मंदिर बने, इसलिए वर्षों तक कांग्रेस ने निर्णय नहीं होने दिया. अब पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में हर रोज सुनवाई करने की बात रखी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश से भगवान राम का मंदिर बन रहा है. कांग्रेस के राजनीतिक लाभ के बयान पर दिलावर ने कहा कि जो काम करेगा, उसका लाभ तो उसे मिलेगा भी. उन्होंने कहा कि राम के सम्मान में अयोध्या को सजाना है, राम की जय जयकार करना, भव्य मंदिर बनाना यदि इसको राजनीति कहें, तो उससे ज्यादा नासमझ कोई नहीं है. मंत्री दिलावर 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शिक्षा विभाग में उत्सव के रूप में मनाने की बात कही.

पढ़ें: राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराने से कांग्रेसी हुए नाराज, पार्टी से दिया इस्तीफा

विभागीय गतिविधियों का हो प्रभावी संचालन: शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम सभी विद्यार्थियों के हित और उनके सर्वांगीण विकास के लिए जिम्मेदार है. विभाग के सभी अधिकारी, शिक्षक और कार्मिक छात्र-छात्राओं के हितों को केन्द्र में रखकर एक टीम के रूप में मिलकर कार्य करते हुए विभागीय गतिविधियों, योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी संचालन करें.उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना, शाला दर्पण पोर्टल, ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल की कार्यप्रणाली सहित अन्य गतिविधियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए.

अधिकारियों को निर्देश: उन्होंने कहा कि आमजन की ओर से प्राप्त अच्छे और व्यवहारिक सुझावों के आधार पर विभाग में सुधार के लिए निरंतर पहल की जाए. वहीं, लोगों की शिकायतों और प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए सजगता से कार्य किया जाए. शिक्षा मंत्री ने इस दौरान प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के जाति और मूल निवास प्रमाणपत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों को बनाने के लिए संस्था प्रधानों और जिला शिक्षा अधिकारियों के समन्वय से एक सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए. दिलावर ने शिक्षा विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस दिशा में सोचें और इसकी कार्ययोजना बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.