जयपुर. राजधानी में नगर निगम टीम को शहर में अवैध रूप से चल रही डेयरी पर कार्रवाई करना भारी पड़ गया. कार्रवाई करने गए पशुओं निरीक्षक को डेयरी संचालक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा. वहीं निगम टीम से पशुओं को मुक्त कराने के बाद ही लोगों ने निरीक्षक को मौके से जाने दिया.
आपको बता दें कि निगम की पशुधन शाखा टीम न्यू सांगानेर रोड स्थित सुमेर नगर में शुक्रवार को अवैध रूप से चल रही पशु डेयरी को हटाने के लिए गई थी. अवैध डेयरी के खिलाफ निगम ने कार्रवाई करते हुए 3 गाड़ियों में 6 भैंस और दो गाय को जब्त किया.
वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. जो निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए हाथापाई पर उतर आए. वहीं गाड़ियों का पीछा कर बी 2 बायपास पर पशुओं को उतरवा लिया. पशुधन निरीक्षक राकेश गुप्ता ने बताया कि उनकी गाड़ी को महिलाओं ने घेर लिया और गाड़ी के सामने बैठ गई.
जिसके चलते निरीक्षक 2 घंटे तक गाड़ी में ही बैठे रहे. उन्होंने बताया की सुरक्षा जाब्ता नहीं मिलने के चलते अमूमन इस तरह के हालात पैदा होते हैं.इससे पहले मार्च में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में भी इसी तरह से अवैध डेयरियों पर कार्रवाई करने पहुंची पशु प्रबंधन टीम को बंधक बना लिया गया था. जिसका मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है, हालांकि शुक्रवार को हुए इस मामले को लेकर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं अपनाई गई.