ETV Bharat / state

जयपुर: पुलिस कार्रवाई में नकली घी जब्त, दो लोग हिरासत में

जयपुर में पुलिस की स्पेशल टीम ने नकली घी पर कार्रवाई करते हुए 25 किलो नकली सरसा घी को जब्त किया और दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Duplicate ghee seized in police action
जयपुर में दो नकली घी बचने वाले दो लोग हिरासत में लिए गए
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 2:33 PM IST

जयपुर. ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में पुलिस की स्पेशल टीम ने नकली घी पर कार्रवाई करते हुए 25 किलो नकली सरसा घी को जब्त किया और इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान सरस घी के प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घी के नकली होने की पुष्टि की.

जयपुर में दो नकली घी बचने वाले दो लोग हिरासत में लिए गए

सीओ गोविन्दगढ़ संदीप सारस्वत ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपितो से पूछताछ की जा रही है. सीओ सारस्वत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सामोद थाना क्षेत्र में नकली घी का बड़े स्तर पर कारोबार चल रहा है. जिस पर इसकी पुष्टि के लिए सामोद थाना इंचार्ज हरवेंद्र सिंह को थाना क्षेत्र के हाथनोदा गांव में भेजा गया, जहां एक दुकान पर सरस घी के नकली पैकेट मिले. जिनकी पुष्टि के लिए सरस कंपनी के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया गया. सरस घी के प्रतिनिधियों ने घी के नकली होने की पुष्टि की.

जिस पर थाना पुलिस ने कार्रवई करते हुए दुकान से एक किलो और आधा किलो पैकिंग में कुल 25 किलो नकली सरस घी के पैकेट को जप्त किया और दो लोगों को हिरासत में लिया. गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत ने बताया की नकली घी बेचने के मामले में आरोपी मनोज कुमार गुर्जर उर्फ मुंशी निवासी हाथनोदा और रामलाल जाट निवासी बरडा की ढाणी समरपुरा को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- शहीद पार्क में शहीद रतन लाल को दी गई श्रद्धांजलि, जयपुर से पहुंचे परिजन

बतया जा रहा है कि इस मामले को लकेर पुलिस ने कई जगह दबिश दी है, जिसमें कई अहम सुराख भी पुलिस के हाथ लगे हैं. नकली घी के कारोबार में कई घी माफियाओं से तार जुड़ा होना पाया गया है. पुलिस जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश करेगी. बतया जा रहा है कि नकली घी के रैपर की छपाई का काम जयपुर में होना सामने आया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

जयपुर. ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में पुलिस की स्पेशल टीम ने नकली घी पर कार्रवाई करते हुए 25 किलो नकली सरसा घी को जब्त किया और इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान सरस घी के प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घी के नकली होने की पुष्टि की.

जयपुर में दो नकली घी बचने वाले दो लोग हिरासत में लिए गए

सीओ गोविन्दगढ़ संदीप सारस्वत ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपितो से पूछताछ की जा रही है. सीओ सारस्वत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सामोद थाना क्षेत्र में नकली घी का बड़े स्तर पर कारोबार चल रहा है. जिस पर इसकी पुष्टि के लिए सामोद थाना इंचार्ज हरवेंद्र सिंह को थाना क्षेत्र के हाथनोदा गांव में भेजा गया, जहां एक दुकान पर सरस घी के नकली पैकेट मिले. जिनकी पुष्टि के लिए सरस कंपनी के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया गया. सरस घी के प्रतिनिधियों ने घी के नकली होने की पुष्टि की.

जिस पर थाना पुलिस ने कार्रवई करते हुए दुकान से एक किलो और आधा किलो पैकिंग में कुल 25 किलो नकली सरस घी के पैकेट को जप्त किया और दो लोगों को हिरासत में लिया. गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत ने बताया की नकली घी बेचने के मामले में आरोपी मनोज कुमार गुर्जर उर्फ मुंशी निवासी हाथनोदा और रामलाल जाट निवासी बरडा की ढाणी समरपुरा को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- शहीद पार्क में शहीद रतन लाल को दी गई श्रद्धांजलि, जयपुर से पहुंचे परिजन

बतया जा रहा है कि इस मामले को लकेर पुलिस ने कई जगह दबिश दी है, जिसमें कई अहम सुराख भी पुलिस के हाथ लगे हैं. नकली घी के कारोबार में कई घी माफियाओं से तार जुड़ा होना पाया गया है. पुलिस जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश करेगी. बतया जा रहा है कि नकली घी के रैपर की छपाई का काम जयपुर में होना सामने आया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.