ETV Bharat / state

एमटीएस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा : अभ्यर्थी जॉइनिंग करने पहुंचा, तो वीडियोग्राफी से खुली पोल, मामला दर्ज - Dummy candidate passed MTS recruitment

29 जनवरी को आयोजित एमटीएस भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी की पोल तब खुली जब वह जॉइनिंग के लिए पहुंचा. परीक्षा के दिन की वीडियोग्राफी से जब अ​भ्यर्थी का मिलान किया गया, तो गड़बड़ सामने आई.

Dummy candidate passed MTS recruitment, caught at the time of joining, case filed
एमटीएस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा : अभ्यर्थी जॉइनिंग करने पहुंचा, तो वीडियोग्राफी से खुली पोल, मामला दर्ज
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 5:06 PM IST

जयपुर. राजधानी के राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान की ओर से आयोजित एमटीएस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. एमटीएस भर्ती परीक्षा में एक फर्जी अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थी ज्वाइन करने के लिए पहुंचा, तो परीक्षा के समय करवाई गई वीडियोग्राफी से फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया. जिसके बाद राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने सुभाष चौक थाने में मामला दर्ज करवाया है. शुक्रवार को पुलिस ने रामनिवास नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सुभाष चौक थाना अधिकारी रामफूल मीणा के मुताबिक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के प्रशासनिक अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में एमटीएस परीक्षा इसी साल 29 जनवरी को आयोजित की गई थी. परीक्षा का समय सुबह 10 से 11:30 बजे तक था. परीक्षार्थीयों के वेरिफिकेशन के लिए संस्थान की ओर से प्रत्येक अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी, नाम, पिता का नाम, रोल नंबर स्वयं से बुलवाकर रिकॉर्डिंग की गई. प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा कमरे में भी परीक्षा देते समय वीडियोग्राफी करवाई गई थी.

पढ़ें: MTS भर्ती परीक्षा: विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का भाई निकला शातिर, कई परीक्षाओं में बैठा चुका है डमी कैंडिडेट

उपस्थिति स्टेटमेंट में परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ने अपने आप को उपस्थित बताकर हस्ताक्षर किए थे. परीक्षा के बाद प्राप्त अंक के आधार पर संस्थान की वेबसाइट पर गत 6 फरवरी को लिखित परीक्षा परिणाम जारी किया गया. मेरिट के आधार पर रिक्तियों के अनुपात में व्यक्तियों के परीक्षा परिणाम गठित चयन समिति की ओर से 15 फरवरी को अभ्यर्थियों के चयन के लिए विचार किया गया. चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर अभ्यर्थियों के साथ रामनिवास कुमार का भी चयन किया गया. अभ्यर्थी का नियुक्ति प्रस्ताव 16 फरवरी को जारी किया गया.

पढ़ें: MTS भर्ती परीक्षा: असली अभ्यर्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट को परीक्षा दिलवाने लाया विधायक का भाई, हुआ गिरफ्तार

नियुक्ति प्रस्ताव के प्रतिउत्तर में अभ्यर्थी एमटीएस पद पर ज्वाइन करने के लिए गत 2 मार्च को दोपहर के समय संस्थान में उपस्थित हुआ. परीक्षा में प्रतिरूपी अभ्यर्थियों की आशंकाओं को देखते हुए संस्थान ने वीडियोग्राफी वेरिफिकेशन समिति का गठन पहले ही कर दिया था. अभ्यर्थी की ओर से अपने पद पर ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले परीक्षा में शामिल होने वाले प्रवेश द्वार पर और परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की 29 जनवरी की वीडियोग्राफी का मिलान किया गया. वीडियोग्राफी में अभ्यर्थी की जगह किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से परीक्षा देना पाया गया.

पढ़ें: बेरोजगारों ने किया विधानसभा का घेराव, उपेन बोले-जब तक न्याय नहीं मिलेगा,पीछा नहीं छोड़ेंगे

वीडियोग्राफी चेक करने पर खुलासा हुआ कि अभ्यर्थी रामनिवास कुमार की जगह अन्य अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी. वीडियोग्राफी से मामले का खुलासा होने के बाद एमटीएस परीक्षा 2023 में फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ सुभाष चौक थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. सुभाष चौक थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी के राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान की ओर से आयोजित एमटीएस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. एमटीएस भर्ती परीक्षा में एक फर्जी अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थी ज्वाइन करने के लिए पहुंचा, तो परीक्षा के समय करवाई गई वीडियोग्राफी से फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया. जिसके बाद राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने सुभाष चौक थाने में मामला दर्ज करवाया है. शुक्रवार को पुलिस ने रामनिवास नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सुभाष चौक थाना अधिकारी रामफूल मीणा के मुताबिक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के प्रशासनिक अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में एमटीएस परीक्षा इसी साल 29 जनवरी को आयोजित की गई थी. परीक्षा का समय सुबह 10 से 11:30 बजे तक था. परीक्षार्थीयों के वेरिफिकेशन के लिए संस्थान की ओर से प्रत्येक अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी, नाम, पिता का नाम, रोल नंबर स्वयं से बुलवाकर रिकॉर्डिंग की गई. प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा कमरे में भी परीक्षा देते समय वीडियोग्राफी करवाई गई थी.

पढ़ें: MTS भर्ती परीक्षा: विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का भाई निकला शातिर, कई परीक्षाओं में बैठा चुका है डमी कैंडिडेट

उपस्थिति स्टेटमेंट में परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ने अपने आप को उपस्थित बताकर हस्ताक्षर किए थे. परीक्षा के बाद प्राप्त अंक के आधार पर संस्थान की वेबसाइट पर गत 6 फरवरी को लिखित परीक्षा परिणाम जारी किया गया. मेरिट के आधार पर रिक्तियों के अनुपात में व्यक्तियों के परीक्षा परिणाम गठित चयन समिति की ओर से 15 फरवरी को अभ्यर्थियों के चयन के लिए विचार किया गया. चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर अभ्यर्थियों के साथ रामनिवास कुमार का भी चयन किया गया. अभ्यर्थी का नियुक्ति प्रस्ताव 16 फरवरी को जारी किया गया.

पढ़ें: MTS भर्ती परीक्षा: असली अभ्यर्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट को परीक्षा दिलवाने लाया विधायक का भाई, हुआ गिरफ्तार

नियुक्ति प्रस्ताव के प्रतिउत्तर में अभ्यर्थी एमटीएस पद पर ज्वाइन करने के लिए गत 2 मार्च को दोपहर के समय संस्थान में उपस्थित हुआ. परीक्षा में प्रतिरूपी अभ्यर्थियों की आशंकाओं को देखते हुए संस्थान ने वीडियोग्राफी वेरिफिकेशन समिति का गठन पहले ही कर दिया था. अभ्यर्थी की ओर से अपने पद पर ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले परीक्षा में शामिल होने वाले प्रवेश द्वार पर और परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की 29 जनवरी की वीडियोग्राफी का मिलान किया गया. वीडियोग्राफी में अभ्यर्थी की जगह किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से परीक्षा देना पाया गया.

पढ़ें: बेरोजगारों ने किया विधानसभा का घेराव, उपेन बोले-जब तक न्याय नहीं मिलेगा,पीछा नहीं छोड़ेंगे

वीडियोग्राफी चेक करने पर खुलासा हुआ कि अभ्यर्थी रामनिवास कुमार की जगह अन्य अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी. वीडियोग्राफी से मामले का खुलासा होने के बाद एमटीएस परीक्षा 2023 में फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ सुभाष चौक थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. सुभाष चौक थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.