दूदू (जयपुर). जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर ऑपरेशन हाइवे क्लीन के तहत दूदू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दूदू से सीआई पूरणमल यादव की टीम ने नेशनल हाइवे पर महलां गांव के पास अवैध देसी शराब से भरी दो पिकअप को जब्त किया है.
पढ़ेंः चूरू: पंजाब अफीम की सप्लाई देने जाने जा रहे 2 तस्कर गिरफ्तार, 25 लाख की अफीम जब्त
पिकअप में रखी 293 देसी शराब की पेटियां जब्त की गई है. तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दूदू पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
दूदू सीआई पूरणमल यादव ने बताया कि नेशनल हाइवे पर महलां गांव के पास मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. दो पिकअप को जब्त कर देसी शराब की 293 पेटियां जब्त की गई हैं. जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
पढ़ेंः जोधपुर: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा 920 किलो डोडा पोस्त, तस्कर फरार, 4 वाहन जब्त
तीनों आरोपी बाबूलाल पुत्र सत्यनारायण चौधरी उम्र 30 साल निवासी सान्दरिया बगरू और दूसरा आरोपी रामस्वरूप पुत्र मांगीलाल उम्र 35 साल निवासी बेगस, बगरू तीसरा आरोपी शिव प्रसाद पुत्र सत्यनारायण उम्र 29 साल निवासी मन्डाभीम रेनवाल जयपुर को गिरफ्तार किया गया है.
श्रीगंगानगर में 25 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार
श्रीगंगानगर में पुलिस पिछले कुछ दिनों में नशीली गोलियों के साथ-साथ डोडा पोस्त और अफीम की तस्करी करने वाले आरोपियों को दबोचा है. इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामसिंहपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पकड़ा गया आरोपी डोडा पोस्त की तस्करी पिछले कुछ दिनों से लगातार कर रहा था. पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया है. आरोपी जगरूप सिंह के कब्जे से 25 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया.