चाकसू (जयपुर). सरकार और पुलिस प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी नशा कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. अब तो शहरी क्षेत्र की बड़ी कोटियों को छोड़कर गांव- ढांणी कस्बे में लोग नशे और शराब पीने के आदि होने लगे है.
चाकसू में अवैध शराब कारोबारियों, चरस, गांजा, डोडा पोस्त अफीम में लिप्त नशे के आदि लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने संघन अभियान चलाया है. इसके तहत क्षेत्र की चाकसू, शिवदासपुरा और कोटखावदा पुलिस क्षेत्र में सक्रिय होकर लगातार कार्रवाई भी कर रही है. कई नशे के आदी शराबियों की धरपकड़ के बाद अवैध शराब भी जब्त की गई.
पढ़ेंः जयपुर: मासूम बच्चे की हत्या करने के मामले में पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी
मंगलवार रात की बात करें तो यहां शिवदासपुरा थाना इलाके के बरखेड़ा गांव में शराबियों ने उत्पात मचाया. दो पक्षों में शराब को लेकर आपसी झगड़े की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस के पहुंचे से पहले ही शराब कारोबारी अन्य लोग मौके से गायब हो गए. जिसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है.
वायरल वीडियो की हम पूरी तरह से पुष्टि नहीं करते. वहीं, शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों का कहना है कि नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी है. अपराधों पर कार्रवाई कर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें ग्रामीणों का भी सहयोग बेहद जरूरी है.