विराटनगर (जयपुर): प्रागपुरा पुलिस और DST की संयुक्त टीम ने मंडा में नशीली दवाई बेचते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही जूते चप्पल की दुकान और मेडिकल स्टोर से दवाइयां बरामद की गई हैं. कार्रवाई के दौरान एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मंडा ग्राम में लक्षिता बूट नाम की दुकान में नशीली दवाइयां होने की सूचना मिली थी. जिस पर सर्किल ऑफिसर दिनेश यादव, प्रागपुरा थाना प्रभारी आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय और डीएसटी प्रभारी हेमराज मीणा के संयुक्त नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया.
पुलिस की टीम कार्रवाई करने के लिए मंडा गांव पहुंची. जहां पर लक्षिता बूट के नाम की दुकान की तलाशी ली गई. दुकान में जूते चप्पलों के कार्टून के पीछे प्लास्टिक की थैली में नीले रंग की कैप्सूल मिले. थैली खोलकर देखा तो उसमें ट्रामाडोल कैप्सूल के पत्ते मिले. जिसके बारे में मौके पर मौजूद औषधि नियंत्रक अधिकारियों ने कैप्सूल को नारकोटिक्स सब्सटेंस के रूप में लिया जाने वाला बताया. जो एनडीपीसी श्रेणी में आता है.
नशीली दवाओं के बारे में जब दुकानदार लीलाराम से पूछा गया तो उसने बताया कि वह यह दवाएं निशा मेडिकोज मंडा से लाता है. पुलिस ने लीलाराम से एक देसी कट्टा भी बरामद किया. पुलिस टीम जब निशा मेडिकोज पर पहुंची, तो वहां संचालक पेप सिंह उपस्थित मिला. दुकान की तलाशी लेने पर मिले ट्रामाडोल कैप्सूल, टेबलेट को पुलिस ने जप्त किया. पुलिस टीम में प्रागपुरा थाना प्रभारी आईपीएल बृजेश ज्योति उपाध्याय, डीएसटी प्रभारी हेमराज, कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, रविंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, राजपाल, अनिल, कमलेश, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: चूरू: IPL मैच में सट्टा लगाते 6 बुकी गिरफ्तार, मिला करोड़ों का हिसाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोटपुतली एएसपी रामकुमार कस्वां ने बताया कि मेडिकल स्टोर एवं जूते चप्पलों की दुकान की आड़ में नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही थी. लगातार नशीली दवाई बेचने की शिकायतें मिल रही थी. इस पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की गई है.