ETV Bharat / state

जयपुरः डबल मर्डर का पर्दाफाश...बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर अवैध संबंध और प्रॉपर्टी की लालच में किया था मर्डर - rajasthan latest hindi news

जयपुर के कोटपूतली में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 9 जनवरी को हुए डबल मर्डर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार बी कर लिया है.

Two arrested for double murder, डबल मर्डर में दो गिरफ्तार
डबल मर्डर में दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 9:10 PM IST

कोटपुतली (जयपुर). क्षेत्र में बीते 9 जनवरी को हुए डबल मर्डर की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

डबल मर्डर में दो गिरफ्तार

बता दें कि 9 जनवरी को कस्बे के खटाना मार्केट में दो लोगों की हत्या हुई थी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले का खुलासा किया और मृतका के बेटे सहित एक को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार मां के अवैध संबंध और प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने मर्डर किया था. जिसमें उसने गांव के एक दोस्त का लिया सहारा लिया था. रात के 1:00 या 2:00 बजे घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी की ओर से कई राउंड फायर किया गया था.

पुलिस के अनुसार आरोपी पंकज चौधरी मृतका सुमन देवी का पुत्र है. मृतका और उसके पति के बीच में तलाक का मुकदमा चल रहा था, इसलिए वह अकेली कोटपुतली रहती थी और उसका बेटा अपने पिता के साथ गांव में रहता था और जयपुर में पढ़ाई भी करता था, दूसरा मृतक सुमन देवी से बहन का नाता रखता था और इस रिश्ते की आड़ में मृतका सुमन देवी से नाजायज संबंध रखता था. इस बात का बेटे को पता चलने पर उसने दोनों को सबक सिखाने की ठानी और 1 सप्ताह से मर्डर की योजना बना और दोस्त का सहारा लेकर दोनों की हत्या कर डाली.

पढ़ें- भरतपुर शराब दुखांतिका: राज्यमंत्री गर्ग ने अधिकारियों संग की बैठक, अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

पुलिस ने बताया कि 8 जनवरी शाम को मृतक मातादीन उनके घर कोटपूतली सुमन देवी से मिलने के लिए आया. योजना के मुताबिक शाम को ही नीचे वाले कमरे में पंकज ने अपने दोस्त दिलबाग को बुला लिया और रात के 1:00 बजे के करीब पंकज और दिलबाग दोनों ऊपर वाले कमरे के बाहर गए और पंकज ने अपनी मां को सिर के दर्द की टेबलेट मांगने के बहाने आवाज लगाई. उस दौरान दोनों मृतक एक कमरे में थे. जैसे ही सुमन बिस्तर से उठ कर आई, आरोपी ने अपने पिस्टल से फायरिंग कर दी. उस दौरान दूसरा मृतक जब उठ कर आया, तो उस पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

हत्यारे ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन को दी घटना की सूचना

वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे पंकज चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन को मैसेज भेज कर घटना के बारे में सूचना दी और यह लिखा कि कोटपूतली के मकान में कुछ लड़के घुस आए हैं और उन्होंने गोली चला दी. इस घटना के बारे में छोटी मम्मी को बता दो और उन्हें मकान पर पुलिस और एंबुलेंस ले कर जाने को कहो. यह मैसेज भेजने के बाद हत्यारे पंकज चौधरी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया. पुलिस ने टेक्निकल टीम और साइबर सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और दोनों हत्यारों को अचरोल के पास से गिरफ्तार कर लिया.

कोटपुतली (जयपुर). क्षेत्र में बीते 9 जनवरी को हुए डबल मर्डर की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

डबल मर्डर में दो गिरफ्तार

बता दें कि 9 जनवरी को कस्बे के खटाना मार्केट में दो लोगों की हत्या हुई थी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले का खुलासा किया और मृतका के बेटे सहित एक को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार मां के अवैध संबंध और प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने मर्डर किया था. जिसमें उसने गांव के एक दोस्त का लिया सहारा लिया था. रात के 1:00 या 2:00 बजे घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी की ओर से कई राउंड फायर किया गया था.

पुलिस के अनुसार आरोपी पंकज चौधरी मृतका सुमन देवी का पुत्र है. मृतका और उसके पति के बीच में तलाक का मुकदमा चल रहा था, इसलिए वह अकेली कोटपुतली रहती थी और उसका बेटा अपने पिता के साथ गांव में रहता था और जयपुर में पढ़ाई भी करता था, दूसरा मृतक सुमन देवी से बहन का नाता रखता था और इस रिश्ते की आड़ में मृतका सुमन देवी से नाजायज संबंध रखता था. इस बात का बेटे को पता चलने पर उसने दोनों को सबक सिखाने की ठानी और 1 सप्ताह से मर्डर की योजना बना और दोस्त का सहारा लेकर दोनों की हत्या कर डाली.

पढ़ें- भरतपुर शराब दुखांतिका: राज्यमंत्री गर्ग ने अधिकारियों संग की बैठक, अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

पुलिस ने बताया कि 8 जनवरी शाम को मृतक मातादीन उनके घर कोटपूतली सुमन देवी से मिलने के लिए आया. योजना के मुताबिक शाम को ही नीचे वाले कमरे में पंकज ने अपने दोस्त दिलबाग को बुला लिया और रात के 1:00 बजे के करीब पंकज और दिलबाग दोनों ऊपर वाले कमरे के बाहर गए और पंकज ने अपनी मां को सिर के दर्द की टेबलेट मांगने के बहाने आवाज लगाई. उस दौरान दोनों मृतक एक कमरे में थे. जैसे ही सुमन बिस्तर से उठ कर आई, आरोपी ने अपने पिस्टल से फायरिंग कर दी. उस दौरान दूसरा मृतक जब उठ कर आया, तो उस पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

हत्यारे ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन को दी घटना की सूचना

वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे पंकज चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन को मैसेज भेज कर घटना के बारे में सूचना दी और यह लिखा कि कोटपूतली के मकान में कुछ लड़के घुस आए हैं और उन्होंने गोली चला दी. इस घटना के बारे में छोटी मम्मी को बता दो और उन्हें मकान पर पुलिस और एंबुलेंस ले कर जाने को कहो. यह मैसेज भेजने के बाद हत्यारे पंकज चौधरी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया. पुलिस ने टेक्निकल टीम और साइबर सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और दोनों हत्यारों को अचरोल के पास से गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jan 15, 2021, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.