जयपुर. राजस्थान में वनपाल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 2.56 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वनपाल भर्ती का फिजिकल टेस्ट होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके तहत 148 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयन किया गया है. वेरिफिकेशन की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बीते साल 6 नवंबर को वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा 2020 का आयोजन कराया गया था. दो चरणों में हुई इस भर्ती परीक्षा में 45.79% अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. पहले चरण में 2.79 लाख अभ्यर्थियों में से 43.75% अभ्यर्थी, जबकि दूसरे चरण में 2.79 लाख अभ्यर्थियों में से 45.83% अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया था.
ये परीक्षा पहले 99 पदों पर आयोजित की गई थी. हालांकि बाद में इनकी संख्या को बढ़ाते हुए 148 किया गया जिसमें नॉन टीएसपी के 100 और टीएसपी क्षेत्र के 48 पद शामिल किए गए. इन पदों पर कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फिजिकल टेस्ट के बाद रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें नॉन टीएसपी के 236 और टीएसपी के 99 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एलिजिबल करार दिया गया है.
इससे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड ने 22 दिसंबर को लिखित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था जिसमें बोर्ड ने 5 गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया था. इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस साल 13 से 17 फरवरी तक शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट रखा था. वहीं अब फिजिकल टेस्ट क्लियर कर चुके 335 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. वन विभाग में हो रही इस भर्ती में रिजर्वेशन सिस्टम के तहत और होरिजेंटल और वर्टिकल आरक्षण के अनुसार ही पदों की संख्या निर्धारित की गई है.