ETV Bharat / state

कोई नहीं कह रहा- DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे...कोरोना काल में फोटोग्राफरों का भी हाल बेहाल

डीजे, ढोल और फोटोग्राफरों को 6 महीने से कोई काम नहीं मिला है. पाबंदी के कारण शादी-पार्टी और त्योहार पर बुकिंग नहीं मिल रही है. ऐसे में इन लोगों के लिए घर खर्च चलाने में भी मुश्किल आ रही है.

कोरोना काल में नहीं बज रहा डीजे
कोरोना काल में नहीं बज रहा डीजे
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 5:48 PM IST

जयपुर. कोरोना काल से पहले शादी-बारात के दौरान डीजे की धुन के साथ ही लोगों के पैर थिरकने लगते थे. इनके बजने के साथ ही शादियों से लेकर पार्टियों तक एक अलग माहौल बनता था, लेकिन इस कोरोना काल ने डीजे का शोर अब खामोश कर दिया है. क्योंकि कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी हो गया है.

कोरोना काल में नहीं बज रहा डीजे

दूसरी ओर यही हाल फोटोग्राफरों का हो रहा है. यादों का संग्रह फोटो और वीडियो के माध्यम से अपनी कल्पना से कैद करने वाले फोटोग्राफरों पर कोरोना काल आफत बनकर टूटा है. शादी-विवाह और अन्य समारोह रद्द कर दिए जाने से फोटोग्राफर बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में फोटोग्राफरों पर परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है. लोगों का कहना है कि हर साल बड़े पैमाने में शादियां होती हैं, लेकिन इस साल शादियों के सीजन में लॉकडाउन लग गया. जिससे सभी मांगलिक कार्य रद्द कर दिए गए.

यह भी पढ़ें : लक्खी मेले पर प्रशासन की रोक, श्रद्धालुओं में निराशा

डीजे साउंड के मालिकों का कहना है कि लॉकडाउन से डीजे साउंड का धंधा चौपट हो गया है. जिससे परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है. सरकार की तरफ से अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है. सरकार को डीजे साउंड पर लगी रोक को तत्काल हटाना चाहिए. जब सरकार ने अनलॉक में अधिकतर व्यवसायों को खोलने की रियायत दी है तो डीजे साउंड को भी संचालित करने की छूट मिलनी चाहिए.

जयपुर. कोरोना काल से पहले शादी-बारात के दौरान डीजे की धुन के साथ ही लोगों के पैर थिरकने लगते थे. इनके बजने के साथ ही शादियों से लेकर पार्टियों तक एक अलग माहौल बनता था, लेकिन इस कोरोना काल ने डीजे का शोर अब खामोश कर दिया है. क्योंकि कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी हो गया है.

कोरोना काल में नहीं बज रहा डीजे

दूसरी ओर यही हाल फोटोग्राफरों का हो रहा है. यादों का संग्रह फोटो और वीडियो के माध्यम से अपनी कल्पना से कैद करने वाले फोटोग्राफरों पर कोरोना काल आफत बनकर टूटा है. शादी-विवाह और अन्य समारोह रद्द कर दिए जाने से फोटोग्राफर बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में फोटोग्राफरों पर परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है. लोगों का कहना है कि हर साल बड़े पैमाने में शादियां होती हैं, लेकिन इस साल शादियों के सीजन में लॉकडाउन लग गया. जिससे सभी मांगलिक कार्य रद्द कर दिए गए.

यह भी पढ़ें : लक्खी मेले पर प्रशासन की रोक, श्रद्धालुओं में निराशा

डीजे साउंड के मालिकों का कहना है कि लॉकडाउन से डीजे साउंड का धंधा चौपट हो गया है. जिससे परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है. सरकार की तरफ से अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है. सरकार को डीजे साउंड पर लगी रोक को तत्काल हटाना चाहिए. जब सरकार ने अनलॉक में अधिकतर व्यवसायों को खोलने की रियायत दी है तो डीजे साउंड को भी संचालित करने की छूट मिलनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.