जयपुर. जयपुर के करीब 2 दर्जन जगहों पर लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. इन घटनाओं पर काबू पाने में दमकल टीम तत्पर दिखी.समय पर घटनास्थल पर पहुंच किसी बड़ी अनहोनी को होने से बचा लिया गया. गनीमत रही कि कहीं पर भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. पूरी रात जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के फायर स्टेशनों पर दमकल कर्मी मुस्तैद रहे.
दीपावली के त्योहार पर आग की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को अलर्ट किया गया था. दीपावली की रात 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक एक के बाद एक आग लगने की सूचनाएं प्राप्त हुई. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तुरंत फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. कहीं मकानों में, तो कहीं कचरे के ढेर तो कहीं जंगल में आग लगने की सूचनाएं प्राप्त हुई.
नाहरगढ़ की पहाड़ी पर भी आतिशबाजी के चलते आग लग गई दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वरना आग पूरे जंगल में खेल सकती थी. जयपुर के चौगान स्टेडियम में नाहरगढ़ रोड पर एक मकान में आग लगी थी. समय पर दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि मकान में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
पढ़ें-Fire in Karauli : दीपावली की शाम मैरिज गार्डन में लगी आग, धू-धू कर जला मैरिज गार्डन
जयसिंहपुरा खोर में बस स्टैंड के पास एक दुकान में आग लगी, जिसमें लाखों रुपए का सामान जल गया. वही बनी पार्क इलाके में एक मकान में आग लगी. घाट गेट लाल डूंगरी इलाके में टेंट की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. सांगानेर इलाके के एक बाजार में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इलाके में बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया. आग की घटना से करीब आधा दर्जन थडियां जलकर राख हो गई. जिनमें फल -फ्रूट, सिलाई, कपड़े जलकर राख हो गए. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वरना पूरे बाजार में आग फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था.
इसके अलावा सिविल लाइन नंदपुरी समेत अन्य जगह पर खाली प्लाटों में आग लगने की घटनाएं हुई. वहीं देर रात सोडाला श्याम नगर और टोंक रोड पर लक्ष्मी मंदिर के पास गैस सिलेंडर में आग लगने की घटना हुई. जिससे मकान में काफी सामान जलकर राख हो गया.