ETV Bharat / state

जयपुर के बस्सी में पहुंचे संभागीय आयुक्त, मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था का लिया जायजा

जयपुर के बस्सी में मजदूरों के पलायन को देखते हुए संभागीय आयुक्त के सी वर्मा ने जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का दौरा किया. साथ ही यहां मजदूरों के ठहरने, खाने, पीने सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखकर स्थानीय उपखंड अधिकारी रामकुवार वर्मा को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बस्सी पहुंचे संभागीय आयुक्त, Bassi reached divisional commissioner
बस्सी में पहुंचे संभागीय आयुक्त
author img

By

Published : May 16, 2020, 10:52 AM IST

बस्सी (जयपुर). जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते प्रवासी मजदूरों के पलायन को देखते हुए शुक्रवार रात्रि को संभागीय आयुक्त के सी वर्मा ने राजमार्ग का दौरा किया. राजमार्ग स्थित राजाधोक टोल प्लाजा और कानोता स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहरे मजदूरों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही यहां मजदूरों के ठहरने, खाने, पीने सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखकर स्थानीय उपखंड अधिकारी रामकुवार वर्मा को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बस्सी में पहुंचे संभागीय आयुक्त

जानकारी के अनुसार सप्ताह भर में बस्सी उपखंड क्षेत्र में संभागीय आयुक्त का यह दूसरा दौरा है. संभागीय आयुक्त पहले राजाधोक टोल प्लाजा पहुंचे और पैदल पलायन कर रहे मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान संभागीय आयुक्त को प्रवासी मजदूर नहीं मिले. उन्हें पहले ही प्रशासन की तरफ से बसों से रवाना किया जा चुका था. उसके बाद संभागीय आयुक्त कानोता पहुंचे और प्रवासी मजदूरों की जानकारी ली.

पढ़ेंः 'PM केयर फंड की राशि का उपयोग कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाए'

कानोता में बनाए गए शेल्टर होम में रुके और यहां रोके गए मजदूरों से बातचीत की. आगरा रोड पर पैदल पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए तीन चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जहां से मजदूरों को रजिस्टर्ड करके कानोता शेल्टर होम पर लाया गया. जहां मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें बसों से भेजा जा रहा है. वहीं बस्सी उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि जयपुर सहित आसपास के प्रवासी मजदूरों को कानोता शेल्टर होम भेजा जा रहा है और फिर यहां से उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है.

बस्सी (जयपुर). जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते प्रवासी मजदूरों के पलायन को देखते हुए शुक्रवार रात्रि को संभागीय आयुक्त के सी वर्मा ने राजमार्ग का दौरा किया. राजमार्ग स्थित राजाधोक टोल प्लाजा और कानोता स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहरे मजदूरों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही यहां मजदूरों के ठहरने, खाने, पीने सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखकर स्थानीय उपखंड अधिकारी रामकुवार वर्मा को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बस्सी में पहुंचे संभागीय आयुक्त

जानकारी के अनुसार सप्ताह भर में बस्सी उपखंड क्षेत्र में संभागीय आयुक्त का यह दूसरा दौरा है. संभागीय आयुक्त पहले राजाधोक टोल प्लाजा पहुंचे और पैदल पलायन कर रहे मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान संभागीय आयुक्त को प्रवासी मजदूर नहीं मिले. उन्हें पहले ही प्रशासन की तरफ से बसों से रवाना किया जा चुका था. उसके बाद संभागीय आयुक्त कानोता पहुंचे और प्रवासी मजदूरों की जानकारी ली.

पढ़ेंः 'PM केयर फंड की राशि का उपयोग कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाए'

कानोता में बनाए गए शेल्टर होम में रुके और यहां रोके गए मजदूरों से बातचीत की. आगरा रोड पर पैदल पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए तीन चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जहां से मजदूरों को रजिस्टर्ड करके कानोता शेल्टर होम पर लाया गया. जहां मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें बसों से भेजा जा रहा है. वहीं बस्सी उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि जयपुर सहित आसपास के प्रवासी मजदूरों को कानोता शेल्टर होम भेजा जा रहा है और फिर यहां से उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.