जयपुर. राजस्थान में अब सभी जिला कलेक्टर को बीस सूत्री कार्यक्रम के लिए हर महीने जिला स्तरीय समिति की बैठक करनी होगी. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को नियमित बैठक करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बैठक में अधिक का अंतराल नहीं होने की बात कही गई है.
प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को मुख्यसचिव डीबी गुप्ता ने बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन और समन्वयन के लिए गठित जिला प्रथम स्तरीय समिति की नियमित बैठक कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएस ने इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री को सौंपने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव के निर्देशों में कहा है कि समिति प्रत्येक सूत्र के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों, उपलब्धियों, कार्यक्रम, प्रक्रियाओं और कठिनाइयों संबंधी विषयों पर विचार विमर्श करेगी, समिति का लक्ष्य रचनात्मक उपलब्धि का होगा. समिति विभिन्न सूत्रों को क्रियान्विति करने के लिए उप समिति भी गठित कर सकेगी. इसके अलावा समिति विभिन्न सूत्रों के अंतर्गत जन सहयोग जुटाने की व्यवस्था करेगी.
सीएस गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम केवल लक्ष्यों की प्राप्ति ही नहीं अपितु उनके गुणात्मक स्तर को देख जाएगा. प्राप्त उपलब्धियों को समिति सत्यापन कर सकेगी. इस समिति की बैठक माह में कम से कम एक बार आवश्यक रूप से बुलाई जाएगी. समिति की दो बैठकों को अंतराल ढेड़ माह से अधिक नहीं होगा.