ETV Bharat / state

दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में 17 साल बाद बदलाव, विवेक शर्मा अध्यक्ष पद पर विजयी - Rajasthan Hindi News

दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर में 17 साल बाद बदलाव की बयार देखने को मिली. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर 17 साल से काबिज डॉ. सुनील शर्मा को युवा एडवोकेट (Vivek Sharma Won the Post of President) विवेक शर्मा ने मात दी. विवेक शर्मा ने सुनील शर्मा को 134 वोटों से हराया.

Jaipur District Bar Association Elections
विवेक शर्मा, सुमित्रा कुमावत और गजराज सिंह
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 4:04 PM IST

जयपुर. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के लिए सोमवार को मतदान हुआ था. 1558 मतदाताओं में से 1418 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. मतगणना मंगलवार को जयपुर कलेक्टर कार्यालय स्थित दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में हुई. शुरुआती रुझानों में डॉ. सुनील शर्मा आगे चल रहे थे, दोनों में कांटे की टक्कर बनी हुई थी. एकाएक विवेक शर्मा लगातार बढ़त बनाना शुरू कर दिया.

विवेक शर्मा ने लगातार वोटों के अंतर को कम करते हुए अंत में डॉक्टर सुनील शर्मा को 134 वोटों से हराया. कुछ दिनों पहले (Jaipur District Bar Association Elections) विवेक शर्मा की माता जी का निधन हो गया था, इसलिए मतगणना के दौरान विवेक शर्मा मौजूद नहीं थे. डॉ. सुनील शर्मा को 634 वोट मिले वहीं विवेक शर्मा को 771 वोट मिले. इस तरह से विवेक शर्मा ने सुनील शर्मा को 134 वोटों से हराया.

पढ़ें : वकील को प्राइवेट गाड़ी में थाने ले जाने पर वकीलों का हंगामा, चेतावनी देने पर सवा घंटे बाद छोड़ा

दो उपाध्यक्ष पदों पर हुए चुनाव में बनवारी लाल शर्मा और सुमित्रा कुमावत विजयी रहे. गजराज सिंह राजावत ने 444 वोट हासिल कर फिर से महासचिव पद पर कब्जा जमाया. इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर मुकेश शेरावत कोषाध्यक्ष बीना शर्मा, उप कोषाध्यक्ष पद पर कार्तिकेय शर्मा, पुस्तकालय सचिव पद पर जितेंद्र सिंह शेखावत और संगठन सचिव पद अशोक कुमार शर्मा विजयी रहे.

जयपुर. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के लिए सोमवार को मतदान हुआ था. 1558 मतदाताओं में से 1418 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. मतगणना मंगलवार को जयपुर कलेक्टर कार्यालय स्थित दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में हुई. शुरुआती रुझानों में डॉ. सुनील शर्मा आगे चल रहे थे, दोनों में कांटे की टक्कर बनी हुई थी. एकाएक विवेक शर्मा लगातार बढ़त बनाना शुरू कर दिया.

विवेक शर्मा ने लगातार वोटों के अंतर को कम करते हुए अंत में डॉक्टर सुनील शर्मा को 134 वोटों से हराया. कुछ दिनों पहले (Jaipur District Bar Association Elections) विवेक शर्मा की माता जी का निधन हो गया था, इसलिए मतगणना के दौरान विवेक शर्मा मौजूद नहीं थे. डॉ. सुनील शर्मा को 634 वोट मिले वहीं विवेक शर्मा को 771 वोट मिले. इस तरह से विवेक शर्मा ने सुनील शर्मा को 134 वोटों से हराया.

पढ़ें : वकील को प्राइवेट गाड़ी में थाने ले जाने पर वकीलों का हंगामा, चेतावनी देने पर सवा घंटे बाद छोड़ा

दो उपाध्यक्ष पदों पर हुए चुनाव में बनवारी लाल शर्मा और सुमित्रा कुमावत विजयी रहे. गजराज सिंह राजावत ने 444 वोट हासिल कर फिर से महासचिव पद पर कब्जा जमाया. इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर मुकेश शेरावत कोषाध्यक्ष बीना शर्मा, उप कोषाध्यक्ष पद पर कार्तिकेय शर्मा, पुस्तकालय सचिव पद पर जितेंद्र सिंह शेखावत और संगठन सचिव पद अशोक कुमार शर्मा विजयी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.