जयपुर. राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग पर तेज बारिश से फुटपाथ लेन क्षतिग्रस्त होने पर जिला कलेक्टर ने जेडीए को पत्र लिखकर पूछा है कि इतना बड़ा गड्ढा कैसे हो गया.इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाए.जिला कलेक्टर ने कहा 2018 में भी वहां इस तरह का गड्ढा हुआ था.
इसके कारण सड़क का पूरा पानी पास ही स्थित बीसलपुर लाइन तक पहुंच गया.जिसके कारण बीसलपुर लाइन के नीचे से मिट्टी में एक बहुत बड़ा कटाव हो गया और एहतियात के तौर पर बीसलपुर लाइन से पानी सप्लाई रोक दी गई.इसके कारण जयपुर के बहुत बड़े इलाके में बुधवार को पानी सप्लाई नहीं किया गया.
पढ़ेंः जयपुर में एटीएस की बड़ी कार्रवाई...भारी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ जप्त
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि 2018 में भी वहीं पर बारिश के कारण इतना बड़ा गड्ढा हुआ था और इस बार भी तेज बारिश के चलते वहां गड्ढा हो गया.इस पर जेडीए को पत्र लिखकर यह पूछा गया है कि वहां इस तरह की घटनाएं क्यों घटित हो रही है.
जेडीए के अभियांत्रिकी प्रमुख वीएस सोडा ने भी जिला कलेक्टर को बताया कि गड्ढा होने के तकनीकी कारणों का भी उनको पता नहीं है. यादव ने बताया कि जेडीए को पत्र लिखकर यह कहा गया है कि जब 2018 में वहां गड्ढा हुआ था तो किसकी जिम्मेदारी तय की गई थी.साथ ही यह भी कहा गया है कि उसके बाद में क्या सुरक्षा इंतजाम अपनाए गए और इस बार जो गड्ढा हुआ है उसके लिए जिम्मेदारी तय की जाए.
पढ़ेंः अतिक्रमण कार्य बंद कराने को लेकर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ने लिखा स्वायत्त शासन मंत्री को पत्र
जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने कहा कि यहां रोड बनने में लोड तकनीकी का अनुपालना की गई है या नहीं की गई है इसकी भी जानकारी पत्र के माध्यम से दी पूछी गयी है। जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे.
आपको बता दें कि मंगलवार शाम को तेज बारिश के बाद जेएलएन मार्ग पर फुटपाथ लेन पर एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया था.इसके बाद यातायात में भी परेशानी हुई थी और यह कटाव बीसलपुर लाइन तक पहुंच गयी, जिसके बाद पानी सप्लाई नहीं हुई.