जयपुर. राजस्थान के दूसरे चरण में 12 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह है. जयपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में डीजीपी कपिल गर्ग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है.
डीजीपी कपिल गर्ग ने इस दौरान प्रदेश के मतदाताओं से वोट करने की अपील की है. उन्होंने लोकतंत्र के यह महापर्व पांच साल में एक बार आता है. इसमें लोगों को अपनी भूमिका जरूर निभानी चाहिए. मीडिया से मुखातिब हुए डीजीपी ने कहा कि पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान हुआ था. अब दूसरे चरण में भी मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं.
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने भी परिवार के साथ में वोट किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाताओं की हर परेशानी का ध्यान रखते हुए मतदान केंद्रों पर व्यवस्था की गई है. लोगों को बढ़-चढ़कर इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आना चाहिए.