मनोहरपुर (जयपुर). शनिवार को डीजीपी भूपेंद्र यादव मनोहरपुर कस्बे में पहुंचे, जहां डीजीपी ने मनोहरपुर पुलिस थाने का निरीक्षण किया तथा रिकॉर्ड रूम, मैस, मालखाने आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई.
जानकारी के अनुसार डीजीपी भूपेंद्र यादव जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर पुलिस थाने पहुंचे तथा पुलिस थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस जवानों ने डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसके बाद डीजीपी ने स्वागत कक्ष, मालखाने, मैस, रिकॉर्ड रूम, हवालात, महिला डेस्क आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
इस दौरान डीजीपी ने मालखाने में रखे जब्त सामान, थाना परिसर में खड़े जब्तशुदा वाहनों के निस्तारण के बारे में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीजीपी ने मैस के रसोइए से बात कर उसकी समस्याओं के बारे में पूछा. इस दौरान डीजीपी ने पुलिस थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों से भी रूबरू हुए और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा.
पढ़ें- हनुमानगढ़ में 9 ग्राम चिट्टा सहित आरोपी गिरफ्तार
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली तथा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, अपराधों और उनके निस्तारण की जानकारी दी. उन्होंने थाना क्षेत्र के पेंडिंग मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए. डीजीपी भूपेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस थाने का यह निरीक्षण रूटीन कार्य के तहत किया गया है.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, उनके कर्तव्य और समस्याओं के बारे के जानकारी ली है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस आमजन से सामंजस्य बनाकर विश्वास बनाए तथा आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के हरसंभव प्रयास करें. इस दौरान जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस कुंदन कवरिया, एएसपी सुलेश चौधरी, डीएसपी नेहा अग्रवाल, मनोहरपुर थाना प्रभारी महावीर सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण से पूर्व डीजीपी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी ली तथा वाहनों के रिफ्लेकर लगाए.