ETV Bharat / state

कर्फ्यू के बावजूद रामगंज से फीणी लेने सांभर पहुंचे तीन लोग, फुलेरा में पकड़े गए - जयपुर में कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कर्फ्यू और पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद रामगंज से तीन लोग लोडिंग गाड़ी के साथ फीणी लेने सांभर लेक तक पहुंच गए. यहां से फीणी लेकर लौटते समय ये तीनों फुलेरा में पकड़े गए. जांच के बाद उन्हें जयपुर भेजा गया है.

violation of curfew in Sambhar lake, जयपुर न्यूज
कर्फ्यू के बावजूद रामगंज से फीणी लेने सांभर पहुंचे तीन लोग
author img

By

Published : May 2, 2020, 5:05 PM IST

सांभर झील (जयपुर). कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रामगंज सहित पूरे जयपुर में कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस की कड़ी सख्ती के बावजूद रामगंज से तीन लोग लोडिंग गाड़ी लेकर करीब 80 किमी दूर सांभर झील पहुंच गए. यहां से फीणी लेकर वे वापस जा रहे थे, तब फुलेरा में गश्त कर रहे एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें रोककर पूछताछ की.

कर्फ्यू के बावजूद रामगंज से फीणी लेने सांभर पहुंचे तीन लोग

मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी डॉक्टर्स से जांच करवाई तो उन्हें बुखार था. इस पर तीनों लोगों को जयपुर भिजवाया गया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों लोग जयपुर के रामगंज, भट्ट बस्ती और घाटगेट के निवासी हैं. जहां कर्फ्यू और पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद ये लोडिंग गाड़ी के साथ सांभर झील तक पहुंचे और वहां से काफी मात्रा में फीणी लेकर जयपुर जा रहे थे.

पढ़ें- भरतपुर: हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

फुलेरा में गश्त कर रहे एनसीसी कैडेट्स ने रोककर पूछताछ की तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा. पुलिस ने पड़ताल की तो सारा मामला सामने आ गया. इस पर उन्हें फुलेरा के अस्पताल ले जाकर डॉक्टर्स से जांच करवाई गई तो उन तीनों लोगों का तापमान भी सामान्य से ज्यादा मिला. इस पर इनको जयपुर भिजवाया गया है. वहां इन तीनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पढ़ें- सीकर: लॉकडाउन के दौरान भी नहीं रुक रही चोरियां, एक ही दिन में दो जगह सेंध

वहीं सांभर झील और फुलेरा में भी लॉकडाउन के कड़े इंतजाम के बावजूद जयपुर से तीन संदिग्ध लोगों के आने और बड़ी मात्रा में फीणी लेकर जाने की सूचना से हड़कंप मच गया. सांभर पुलिस जांच में जुट गई है कि लॉकडाउन के बावजूद कौन-कौन लोग इतनी बड़ी मात्रा में फीणी बना रहे हैं. इसके साथ ही सांभर में इन तीनों लोगों के संपर्कों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

सांभर झील (जयपुर). कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रामगंज सहित पूरे जयपुर में कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस की कड़ी सख्ती के बावजूद रामगंज से तीन लोग लोडिंग गाड़ी लेकर करीब 80 किमी दूर सांभर झील पहुंच गए. यहां से फीणी लेकर वे वापस जा रहे थे, तब फुलेरा में गश्त कर रहे एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें रोककर पूछताछ की.

कर्फ्यू के बावजूद रामगंज से फीणी लेने सांभर पहुंचे तीन लोग

मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी डॉक्टर्स से जांच करवाई तो उन्हें बुखार था. इस पर तीनों लोगों को जयपुर भिजवाया गया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों लोग जयपुर के रामगंज, भट्ट बस्ती और घाटगेट के निवासी हैं. जहां कर्फ्यू और पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद ये लोडिंग गाड़ी के साथ सांभर झील तक पहुंचे और वहां से काफी मात्रा में फीणी लेकर जयपुर जा रहे थे.

पढ़ें- भरतपुर: हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

फुलेरा में गश्त कर रहे एनसीसी कैडेट्स ने रोककर पूछताछ की तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा. पुलिस ने पड़ताल की तो सारा मामला सामने आ गया. इस पर उन्हें फुलेरा के अस्पताल ले जाकर डॉक्टर्स से जांच करवाई गई तो उन तीनों लोगों का तापमान भी सामान्य से ज्यादा मिला. इस पर इनको जयपुर भिजवाया गया है. वहां इन तीनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पढ़ें- सीकर: लॉकडाउन के दौरान भी नहीं रुक रही चोरियां, एक ही दिन में दो जगह सेंध

वहीं सांभर झील और फुलेरा में भी लॉकडाउन के कड़े इंतजाम के बावजूद जयपुर से तीन संदिग्ध लोगों के आने और बड़ी मात्रा में फीणी लेकर जाने की सूचना से हड़कंप मच गया. सांभर पुलिस जांच में जुट गई है कि लॉकडाउन के बावजूद कौन-कौन लोग इतनी बड़ी मात्रा में फीणी बना रहे हैं. इसके साथ ही सांभर में इन तीनों लोगों के संपर्कों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.