जयपुर. कोरोना का कहर थमा ही था कि प्रदेश में डेंगू ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं. डेंगू की भयावह होती स्थिति और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में लचर इंतजाम को भाजपा ने मुद्दा बनाया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश के पीएससी पर डेंगू की जांच नहीं होने और अधिकतर सीएचसी में भी इसी स्थिति का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार से डेंगू से निपटने के उपयुक्त इंतजाम करने की मांग की है.
रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि जिस तरह राजस्थान में कोरोना के दौरान हालत बने थे, वही स्थिति डेंगू को लेकर भी बन रही है. उनके अनुसार सरकारी अस्पतालों में डेंगू का समुचित उपचार नहीं होने के कारण आम जनता को प्राइवेट अस्पतालों और लैब की तरफ रुख करना पड़ रहा है. शर्मा ने कहा की लैब्स में भी इससे जुड़ी किट खत्म हो चुकी है. ऐसे में नैतिकता के आधार पर सरकार को डेंगू से निपटने के लिए पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही लैब के लिए एसडीबी और आरडीबी किट की व्यवस्था भी करना चाहिए.
शर्मा के मुताबिक, भाजपा ने ग्रामीण व शहरी इलाकों में फोगिंग करवाकर भी इस बीमारी की रोकथाम के प्रयास किए हैं. आज ग्रामीण इलाकों में फोगिंग के नाम पर कुछ नहीं हो रहा, जबकि मच्छरों के पनपने से यह बीमारी विकराल रूप लेती जा रही है.