जयपुर. तबरेज को न्याय दिलाने के लिए बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम संगठन के लोग एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर देर शाम को इकट्ठा हुए. उन्होंने अपने हाथों में तबरेज को न्याय दिलाने के बेनर भी ले रखे थे. सभी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्सा था और उनके खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं लोग ने नफरत की राजनीति बंद करो बंद करो, तानाशाही बंद करो बंद करो, तबरेज़ हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होश में आओ होश में आओ, तबरेज के कातिलों को फांसी दो फांसी दो जैसे नारे लगा रहे थे. लोगों ने शाहिद स्मारक की चारों तरफ मानव श्रृंखला बनाकर मोब लिंचिंग का विरोध भी जताया.
जमात ए इस्लामी हिंद के मोहम्मद नाजिम उद्दीन ने बताया कि इन दिनों प्रदेश और देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. किसी भी सरकार को मोब लिंचिंग से कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ अपनी सत्ता की पड़ी है. वहीं वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी राशिद हुसैन ने बताया की मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को हरी झंडी सेंट्रल से दी जा रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि जब मॉब लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन आर चुकी है, तो स्टेट गवर्नमेंट उसे लागू क्यों नहीं कर रही है.उन्होंने कहा पुलिस पर पूरी जिम्मेदारी होती है. वहीं गहलोत सरकार के खिलाफ भी गुस्सा जताकर कहा कि इतने महीनों बाद भी उन्होंने मॉम लिंचिंग को लेकर कोई कदम नहीं उठाया.