ETV Bharat / state

RSSB अध्यक्ष के इस्तीफे से अटकी एक लाख भर्तियां, नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए बेरोजगारों का प्रदर्शन - एक लाख पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया

आरएसएसबी अध्यक्ष के इस्तीफे से प्रदेश की करीब 1 लाख भर्तियों के अटकने को लेकर बेरोजगार युवाओं ने सांकेतिक प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि बोर्ड के अध्यक्ष व मेंबर्स की नियुक्ति कर भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की जाए.

Demand of appointment of RSSB president and members for vacancy and appointment process
RSSB अध्यक्ष के इस्तीफे से अटकी एक लाख भर्तियां, नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए बेरोजगारों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 8:42 PM IST

नियुक्ति और भर्ती प्रक्रिया को लेकर क्या बोले उपेन यादव...

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के इस्तीफे से युवा बेरोजगारों की उम्मीदों को झटका लगा है. उनके इस्तीफा देने से प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाली करीब एक लाख पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया भी अटक गई है. ऐसे में भले ही सरकार एक लाख पदों पर चुनाव से पहले भर्ती निकालकर जल्द नियुक्ति देने के दावे कर रही है. लेकिन युवा बेरोजगारों के मन में आशंका है कि चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले यह भर्तियां कैसे पूरी हो पाएंगी और कैसे उनका रोजगार का सपना पूरा हो पाएगा.

इसी शंका के बीच आज गुरुवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगारों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया और उपवास रखकर जल्द से जल्द चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष व सदस्यों को नियुक्ति देने और भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने की सरकार से गुहार लगाई. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव और युवा बेरोजगारों ने उपवास रखा और सांकेतिक प्रदर्शन किया.

पढ़ें: युवा बेरोजगारों का सत्याग्रह, विभिन्न मांगों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

अक्टूबर में पूरा होता कार्यकाल, जुलाई में दिया इस्तीफाः उपेन यादव का कहना है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने अपना इस्तीफा जुलाई माह में ही दे दिया. इसके चलते सरकार ने जिन एक लाख पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. वे अटक गई हैं. अब अक्टूबर में चुनावी आचार संहिता लग जाएंगी. ऐसे में कब भर्तियां पूरी होंगी और कब बेरोजगारों को नियुक्ति मिलेगी. उन्होंने चयन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की जल्द नियुक्ति की मांग की है. दरअसल, हरिप्रसाद शर्मा का कार्यकाल अक्टूबर में पूरा होना है. लेकिन वे फुलेरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. शर्मा ने इसके लिए पद से इस्तीफा तो दे दिया है, लेकिन सरकार ने अभी तक इसे मंजूर नहीं किया है.

पढ़ें: बेरोजगारों ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 48 हजार पदों को बढ़ाकर 60 हजार करने की उठाई मांग, सरकार को दी ये चेतावनी

पहले हुई परीक्षा के परिणाम जल्द जारी होः उपेन यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री खुद को गांधीवादी कहते हैं. इसलिए उनसे गांधीवादी तरीके से गुहार लगाई गई है. उन्होंने पेपर लीक की घटनाओं को सख्ती से रोकने के साथ ही जिन भर्तियों की परीक्षा हो चुकी हैं. उनके परिणाम भी जल्द जारी करवाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आचार संहिता लागू होने से पहले उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.

नियुक्ति और भर्ती प्रक्रिया को लेकर क्या बोले उपेन यादव...

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के इस्तीफे से युवा बेरोजगारों की उम्मीदों को झटका लगा है. उनके इस्तीफा देने से प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाली करीब एक लाख पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया भी अटक गई है. ऐसे में भले ही सरकार एक लाख पदों पर चुनाव से पहले भर्ती निकालकर जल्द नियुक्ति देने के दावे कर रही है. लेकिन युवा बेरोजगारों के मन में आशंका है कि चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले यह भर्तियां कैसे पूरी हो पाएंगी और कैसे उनका रोजगार का सपना पूरा हो पाएगा.

इसी शंका के बीच आज गुरुवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगारों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया और उपवास रखकर जल्द से जल्द चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष व सदस्यों को नियुक्ति देने और भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने की सरकार से गुहार लगाई. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव और युवा बेरोजगारों ने उपवास रखा और सांकेतिक प्रदर्शन किया.

पढ़ें: युवा बेरोजगारों का सत्याग्रह, विभिन्न मांगों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

अक्टूबर में पूरा होता कार्यकाल, जुलाई में दिया इस्तीफाः उपेन यादव का कहना है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने अपना इस्तीफा जुलाई माह में ही दे दिया. इसके चलते सरकार ने जिन एक लाख पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. वे अटक गई हैं. अब अक्टूबर में चुनावी आचार संहिता लग जाएंगी. ऐसे में कब भर्तियां पूरी होंगी और कब बेरोजगारों को नियुक्ति मिलेगी. उन्होंने चयन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की जल्द नियुक्ति की मांग की है. दरअसल, हरिप्रसाद शर्मा का कार्यकाल अक्टूबर में पूरा होना है. लेकिन वे फुलेरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. शर्मा ने इसके लिए पद से इस्तीफा तो दे दिया है, लेकिन सरकार ने अभी तक इसे मंजूर नहीं किया है.

पढ़ें: बेरोजगारों ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 48 हजार पदों को बढ़ाकर 60 हजार करने की उठाई मांग, सरकार को दी ये चेतावनी

पहले हुई परीक्षा के परिणाम जल्द जारी होः उपेन यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री खुद को गांधीवादी कहते हैं. इसलिए उनसे गांधीवादी तरीके से गुहार लगाई गई है. उन्होंने पेपर लीक की घटनाओं को सख्ती से रोकने के साथ ही जिन भर्तियों की परीक्षा हो चुकी हैं. उनके परिणाम भी जल्द जारी करवाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आचार संहिता लागू होने से पहले उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.