जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मंगलवार को एक 12 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बता दें कि घटना जयसिंहपुरा खोर की है, जहां पर रोहित नगर के पास बरसाती पानी से भरे पोखर में बच्चे का शव मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और कई साक्ष्य जुटाए. मृत मिले बच्चे की पहचान जयसिंहपुरा खोर के रोहित नगर निवासी भानु प्रताप के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा 1 सितंबर से लापता था. परिजनों ने बच्चे की लापता होने की ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. लेकिन बच्चा मंगलवार को बरसाती पानी से भरे हुए पोखर में मृत मिला. वहीं शव 3 दिन पुराना होने से पूरा खराब हो चुका था और शव में बदबू आने लग गई थी. बता दें कि गाय भैंस चराने वाले किसी व्यक्ति की नजर बच्चे के शव पर पड़ी, जिसने स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी. बच्चे की मौत की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों से काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
पढ़ें- कोटा: चाकुओं और पत्थर से कुचल कर युवक की नृशंस हत्या
बता दें कि बरसाती पानी से भरे पोखर यानी तलाई के पास सूखी जगह पर बच्चे के कपड़े और चप्पल पड़ी मिली है, जिसको देखकर लगता है कि बच्चे ने कपड़े उतार कर रखे फिर इसके बाद पानी में नहाने गया. वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
वहीं प्रारंभिक जांच में बच्चे की मौत का कारण पानी में डूबना सामने आ रहा है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हादसा और हत्या दोनों ही पहलुओं से जांच कर रही है. वहीं बच्चे के परिजन किडनैपिंग और हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि मामले की स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.