ETV Bharat / state

जयपुर: तीन दिन से लापता 11 वर्षीय बच्चे का शव गंदे पानी में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - राजस्थान की ताजा खबरें

राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में लापता 11 वर्षीय बच्चे का एक गंदे पानी के गड्ढे से शव बरामद हुआ है. बच्चे का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक गंदे पानी के गड्ढे में था. बच्चा 3 दिन से लापता था. परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है.

dead Body of child, dead Body found in dirty water
बच्चे का शव गंदे पानी में मिला
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 4:06 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में लापता 11 वर्षीय बच्चे का एक गंदे पानी के गड्ढे से शव बरामद हुआ है. बच्चे का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक गंदे पानी के गड्ढे में था. बच्चा 3 दिन से लापता था. परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है.

बच्चे की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने शव को ले जाने से भी मना कर दिया जिसके बाद पुलिस ने परिजनों और लोगों से समझाइश की. पुलिस प्रशासन की ओर से निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक करणी विहार इलाके में गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती निवासी 11 वर्षीय रोहित 3 दिन पहले घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था. परिजनों की ओर से थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की इस दौरान 3 दिन बाद बच्चे का शव घर से आधा किलोमीटर दूर एक गंदे पानी के गड्ढे में बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले, जरूरी फाइल और कागजात कब्जे में

परिजनों के मुताबिक चारों तरफ घनी आबादी क्षेत्र है. रोहित पानी में गिरता तो उसके चिल्लाने पर किसी की नजर पड़ जाती. परिजनों का कहना है कि रोहित की हत्या करने के बाद उसके शव को गंदे पानी में फेंका गया है. मृतक बच्चे के पिता मजदूरी का काम करता हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में लापता 11 वर्षीय बच्चे का एक गंदे पानी के गड्ढे से शव बरामद हुआ है. बच्चे का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक गंदे पानी के गड्ढे में था. बच्चा 3 दिन से लापता था. परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है.

बच्चे की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने शव को ले जाने से भी मना कर दिया जिसके बाद पुलिस ने परिजनों और लोगों से समझाइश की. पुलिस प्रशासन की ओर से निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक करणी विहार इलाके में गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती निवासी 11 वर्षीय रोहित 3 दिन पहले घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था. परिजनों की ओर से थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की इस दौरान 3 दिन बाद बच्चे का शव घर से आधा किलोमीटर दूर एक गंदे पानी के गड्ढे में बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले, जरूरी फाइल और कागजात कब्जे में

परिजनों के मुताबिक चारों तरफ घनी आबादी क्षेत्र है. रोहित पानी में गिरता तो उसके चिल्लाने पर किसी की नजर पड़ जाती. परिजनों का कहना है कि रोहित की हत्या करने के बाद उसके शव को गंदे पानी में फेंका गया है. मृतक बच्चे के पिता मजदूरी का काम करता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.