ETV Bharat / state

सांसद जसकौर मीणा ने की मोदी की तारीफ, कहा- 'हीराबा का लाडला बना देश का मान' - Rajasthan Hindi news

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लेते हुए (Jaskaur Meena Praised PM Modi) दौसा सांसद जसकौर मीणा ने अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे.

Dausa MP Jaskaur Meena in Lok sabha
लोक सभा में दौसा सांसद जसकौर मीणा
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 4:45 PM IST

सांसद जसकौर मीणा ने की मोदी की तारीफ

नई दिल्ली. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा से दौसा सांसद जसकौर मीणा ने सांसद सीपी जोशी के धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल हैं.

सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि पीएम मोदी ने नारी क्षमता और सम्मान को समझकर उनके गुणों को परखा और आज भारत की नारी को राष्ट्रपति के पद पर सुशोभित किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 'सबका साथ और सबका विकास'. इस बीच सांसद ने सदन में शायरी के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'हीराबा का लाडला बना देश का मान, विपक्ष पछाड़ा खा रहा, देख मोदी के काम'.

पढ़ें. Ashok Gehlot In Assembly: तो क्या गहलोत ने वसुंधरा से सीखा अंदाज ए बयां!

सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण की जब शुरुआत हुई, उसमें भारत सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र हुआ तो मानो प्रतिपक्ष के मन में कांटा चुभ रहा था. उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं के प्रति देश में आर्थिक विषमता की खाई आजादी के बाद 6 दशक तक बनी रही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के उद्बोधन में सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से महिलाओं को समूह के रूप में सक्षम करना, उन्हें आर्थिक उन्नति की ओर ले जाना और निर्णय में भागीदार बनाना बहुत बड़ी कल्पना है.

उन्होंने कहा कि इस ग्रुप से देश की 10 करोड़ बहनें जुड़ी हुई हैं, जो आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. सांसद ने कहा कि एससी और एसटी के लिए पिछले 6 दशक की सरकारों ने जो काम किया उसकी तुलना करूं तो शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक दृष्टि से काफी आगे बढ़ रहे हैं. उनके लिए बजट पहली बार सैंकड़ा पार हुआ है, ऐसा कभी नहीं हुआ था.

सांसद जसकौर मीणा ने की मोदी की तारीफ

नई दिल्ली. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा से दौसा सांसद जसकौर मीणा ने सांसद सीपी जोशी के धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल हैं.

सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि पीएम मोदी ने नारी क्षमता और सम्मान को समझकर उनके गुणों को परखा और आज भारत की नारी को राष्ट्रपति के पद पर सुशोभित किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 'सबका साथ और सबका विकास'. इस बीच सांसद ने सदन में शायरी के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'हीराबा का लाडला बना देश का मान, विपक्ष पछाड़ा खा रहा, देख मोदी के काम'.

पढ़ें. Ashok Gehlot In Assembly: तो क्या गहलोत ने वसुंधरा से सीखा अंदाज ए बयां!

सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण की जब शुरुआत हुई, उसमें भारत सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र हुआ तो मानो प्रतिपक्ष के मन में कांटा चुभ रहा था. उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं के प्रति देश में आर्थिक विषमता की खाई आजादी के बाद 6 दशक तक बनी रही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के उद्बोधन में सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से महिलाओं को समूह के रूप में सक्षम करना, उन्हें आर्थिक उन्नति की ओर ले जाना और निर्णय में भागीदार बनाना बहुत बड़ी कल्पना है.

उन्होंने कहा कि इस ग्रुप से देश की 10 करोड़ बहनें जुड़ी हुई हैं, जो आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. सांसद ने कहा कि एससी और एसटी के लिए पिछले 6 दशक की सरकारों ने जो काम किया उसकी तुलना करूं तो शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक दृष्टि से काफी आगे बढ़ रहे हैं. उनके लिए बजट पहली बार सैंकड़ा पार हुआ है, ऐसा कभी नहीं हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.